मोत के सामने आई ” मृतक ” की ” आन-लाइन गवाही” ; जांच मे जुटी पुलिस

0

झाबुआ live के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट ।

झाबुआ जिले के पेटलावद थाना इलाके मे एक अजीब गरीब मामला सामने आया है जिसमे एक मृतक अपनी मोत के 48 घंटे बाद अपनी मोत का आन-लाइन गवाह बन गया । दरअसल पेटलावद जनपद के पूव॔ अध्यक्ष हीरालाल डाबी के पोते ” राहुल डाबी” पिता कैलास डाबी निवासी देवरापाडा की कथित रुप से 16 जुलाई को कीटनाशक दवा पी लेने से मोत हो गयी थी परिजनों ने इसे अपने परिवार पर वज्रपात मानकर राहुल का अंतिम संस्कार यह मानकर कर दिया कि शायद उसने कुछ अज्ञात कारणों के चलते सुसाइड किया है लेकिन आज अचानक मृतक राहुल के परिजनों के हाथ राहुल का मोबाइल फोन लगा तो चेक करने पर गैलरी मे राहुल का एक 15 सेकंड का वीडियो मिला जिसमे मृतक राहुल कह रहा है कि उसे दो युवकों ने कीटनाशक दवाई जबरन पिला दी है ओर अभी वह थोडा ठीक है लेकिन यह बात सब को बताने की बात मृतक राहुल कह रहा है । इस वीडियो के सामने आने के बाद आज मृतक राहुल के परिजनों ने एक आवेदन के साथ यह वीडियो पुलिस को सौंपा ओर कारवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस इस मामले मे जांच कर यही है पेटलावद के एसडीओपी आर एस आवासिया ने बताया कि जांच मे वीडियो को शामिल किया जायेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.