आदिवासी महिला मण्डल के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण-सम्मान समारोह संपन्न

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
रविवार को अलीराजपुर के स्थानीय सुरेंद्र उद्यान में नव निर्वाचित आदिवासी महिला मण्डल की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह आदिवासी एकता परिषद के शंकरभाई तड़वाल, समाज के मार्गदर्शक व सामाजिक कार्यकर्ता भीमसिंह मसानिया तथा विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के अध्यक्ष नवलसिंह मंडलोई की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण का प्रारूप ” मै अपने नाम का उच्चारण करते हुए, महानायक शिरोमणि योद्धा टंटया मामा एवं बिरसा मुंडा को सेवा जोहार करते हुए, प्रकृति एवं धरती माता को साक्षी मानकर शपथ लेती हूं, कि मैं आदिम धर्म का पालन करूँगी। समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करूँगी। समाज के कल्याण तथा सर्वांगीण विकास में अपना योगदान सदैव देती रहूँगी। आदिवासी महिला मण्डल के उद्देश्यों को अपना व्यक्तिगत कर्तव्य समझ कर पूर्ण करूँगी। समाज मे महिला जनजागृति, शिक्षा, संस्कृति एवं रीति रिवाजों को सर्वोपरि मानकर रक्षा करूँगी। मै मेरे खत्रिज/ पूर्वजों का मान सम्मान करते हुए परिवार के सदस्यों एवं समाज द्वारा बताये गये मार्गदर्शन में कार्य करूँगी। जय जोहर- जय सेवा, जय बाबादेव-जय आदिवासी “।
उक्त शपथ समाज के वरिष्ठ शंकरभाई तड़वाल एवं भीमसिंह मसानिया ने दिलाई।
इसके साथ ही आदिवासी विश्व दिवस आयोजन समिति द्वारा गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों को सौपे गये कार्य की समिति वार समीक्षा की गई। सर्वसहमति से टंटया मामा की शोभा यात्रा का रूट चार्ट उपस्थित सदस्यों द्वारा तय किया गया। इस अवसर पर विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के भंगुसिह तोमर, नितेश अलावा, रतनसिंह रावत, केरम जमरा, सुरेंद्र चौहान,प्रदीप किराड़, रितु लोहारिया, विक्रम चौहान, अरविंद कनेश, मालसिंह तोमर, राकेश सोलंकी सहित आकास, अजाक्स,आदिवासी एकता परिसद, खेड़हुत मजदूर चेतना संगठन, जयस, आदिवासी महिला मण्डल एवं विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति के सदस्य तथा समाज के वरिष्ठजन ने उपस्थित रह कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.