बस स्टैंड निर्माण को लेकर उठे विरोध के स्वर, कुछ लोगों को लाभ पहुंचने के लिए किया जा रहा शहर से दो किमी दूर निर्माण, ऑडिटोरियम की भी मांग उठी

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
नगर परिषद द्वारा बस स्टैंड निर्माण और ऑडिटोरियम निर्माण हेतु राजस्व विभाग से भूमि की मांग की गई है जिसमें बस स्टैंड हेतु बरवेट रोड पर भूमि की मांग की गई है और ऑडिटोरियम के लिए तलावपाड़ा क्षेत्र में भूमि की मांग की गई है जिस पर एसडीएम हर्षल पंचोली द्वारा विज्ञप्ति का प्रकाशन किया गया है जिस पर बस स्टैंड की भूमि के चयन को लेकर चेनालाल गेहलोत द्वारा आपत्ति दर्ज की गई है तो ऑडिटोरियम की भूमि के लिए वहां निवास कर रहे परिवारों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है। आपत्तिकर्ता का कहना है कि बरवेट रोड पर बस स्टैंड दो किमी दूर रहेगा, जहां रात्रि में बच्चों व महिलाओं के लिए खतरा रहेगा। इसके साथ ही आपत्तिकर्ता का कहना है कि नगर के समीप ही कई स्थान है जहां पर बस स्टैंड का निर्माण किया जा सकता है किंतु नगर से इतनी दूर बस स्टैंड का निर्माण नहीं किया जाए। पहले भी बरवेट रोड पर बस स्टैंड निर्माण को लेकर विरोध के स्वर उठे थे किंतु प्रशासन द्वारा नगर के आसपास कोई स्थान का चयन न करते हुए बरवेट रोड पर ही बस स्टैंड निर्माण कर कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए नागरिकों ने इस संबंध में आपत्ती दर्ज करवाई है। नागरिकों का कहना है कि इतनी दूर बस स्टैंड होने पर नागरिकों को बस स्टैंड पर आने जाने का अतिरिक्त आर्थिक भार बढ़ेगा इस हेतु बस स्टैंड का निर्माण नगर के समीप ही किया जाए। वहीं ऑडिटोरिम की जमीन को लेकर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई उनका कहना है कि जहां ऑडिटोरियम के लिए जमीन की मांग की जा रही है वहां हमारा परिवार वर्षो से रह रहा है। इस बात को नगर परिषद भी अच्छी तरह से जानती है और हमें नगर परिषद की एनओसी पर ही विद्युत मंडल से मीटर कनेक्शन मिला है यदि यहां ऑडिटोरियम का निर्माण किया गया तो हम कहां पर जाएंगे। इसके लिए ऑडिटोरियम के लिए अन्यत्र स्थान दिया जाए। इस पर एसडीएम हर्षल पंचोली ने आपत्तिकर्ताओं की आपत्ती लेकर उचित समय सीमा में निराकरण की बात कहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.