पुरातात्विक धरोहर फुटा मंदिर तक दर्शनार्थियों का पहुंचना हुआ कठिन, मार्ग पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
नगर में पंपावती नदी के तट पर स्थित धार्मिक स्थल और पुरातित्वक धरोहर फूटा मंदिर तक पहुंचने के लिए आमजन और दर्शनार्थियों के लिए कोई रास्ता सुरक्षित नहीं बचा है एक और तेजाजी मंदिर से नदी पार कर आना मुश्किल है तो बरवेट रोड का रास्ता पूरी तरह उबड़ खाबड़ है। वहीं मेला ग्राउंड से नदी किनारे होकर आने वाला एक मात्र रास्ता था जिस पर चारपहिया वाहन भी आराम से आ सकते थे किंतु रास्ते पर कई लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से यह सुगम रास्ता अब कई स्थानों से बंद भी हो गया है। आमजन को यहां तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए श्रद्वालुओं ने मांग की है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे तथा रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करे। फुटा मंदिर से लेकर मेला ग्राउंड तक जाने का रास्ता पूरी तरह से खत्म हो चुका है, जहां एक समय 20 फीट चौड़ा रास्ता था वहां अब पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसके चलते कई बार श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पाते है। इस हेतु कई बार प्रशासन स्तर पर आवेदन भी दिए गए किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। श्रद्धालु चेनालाल गेहलोत का कहना है कि इस रास्ते का उचित सीमांकन रास्ता अतिक्रमण से मुक्त करवा कर पक्के मार्ग का निर्माण करवाना चाहिए, ताकि नगर की एक मात्र पुरातात्विक धरोहर तक लोग आसानी से पहुंच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.