मप्र आंगनवाडी कार्यकर्ता- सहायिका संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा पूरे देश में वर्ष 1975 से आंगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से समेकित बाल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लाखों की संख्या में आंगनबाड़ी कर्मी कार्यरत है, तथा योजना को सफलीभूत कर रही है। आंगनवाडी केंद्र तथा फील्ड दोनो जगहों को मिलाकर 8 घंटे से अधिक का कार्य आंगनवाड़ी कर्मियों को करना पड़ रहा है। उपरोक्त कार्य को संपादित करने के उपरांत भी आंगनवाड़ी कर्मियों को अब तक न तो सरकारी कर्मचारी घोषित किया गया है, और न ही इन्हें न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। इसलिये म.प्र. आंगनवाडी कार्यकर्ता – सहायिका संघ के आव्हान पर अलीराजपुर इकाई द्वारा संघ की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम अलीराजपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख मांगो का उल्लेख किया गया-
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 18,000/- रू प्रतिमाह तथा सहायिका को 9,000/- रू प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहायिकाओं एवम उप आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी व चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग में उम्र का बंधन हटाते हुए वरीयता के आधार पर शत प्रतिशत पदोन्नति की जाए। इसी के तहत सुपरवाइजर के रिक्त पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की योग्यता व अनुभव के आधार पर सीधी भर्ती की जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को वर्तमान में लागू मानदेय एवं पोषाहार राशि का भुगतान प्रतिमाह 1 से 10 तारीख तक कर दिया जाए। आंगनवाड़ी केंद्र संचालन के लिए डेली अपडाउन की अधिकतम दूरी में 15-20 किलोमीटर की छूट दी जाए क्योंकि मध्यप्रदेश शासन ने आंगनवाड़ी केंद्रों में बेटियों की नियुक्ति की है। शासकीय विद्यालयो की तरह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ दिया जाय। मासिक रिपोर्ट ऑनलाईन भेजने का खर्च उपलब्ध कराया जाए व दुर्गम व कठिन क्षेत्रो में पदस्थ आंगनवाड़ी कर्मियों को कठिनाई भत्ते का भुगतान दिया जाकर बीमा राशि के लाभ में बढ़ोतरी की जाए।
उक्त ज्ञापन देने के पूर्व अलीराजपुर जिले में कार्यरत सभी आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका पंचेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित हुई और नगर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाल कर नारे लगाते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। जहाँ अलीराजपुर एसडीएम के.सी. ठाकुर को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन देते समय भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष धनसिंह कनेश, संघ की अध्यक्ष मंजू लोहार, कार्यकारी अध्यक्ष आनंद राठौड़, महामंत्री किरण मौर्य, उपाध्यक्ष सलमा मकरानी व उषा सिसौदिया, सहमंत्री सरोज चौहान व उषा बामनिया के साथ बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.