अभाविप ने मनाया राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
आप और हम सब के लिए हर्ष का आनंद का विषय है कि आज 9 जुलाई को पूरे देश में राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया जा रहा है पेटलावद इकाई द्वारा भी 69वां राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस मनाया गया। उक्त बात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पेटलावद विकास खंड संयोजक रवि सोलंकी ने कहीं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना 9 जुलाई 1949 को हुई थी इसकी स्थापना का श्रेय प्रोफेसर ओम प्रकाश बहल दत्ता डिदोलाकर प्राध्यापको को दिया जाता है इसका मूल उद्देश्य राष्ट्रीीय पुनर्निर्माण है विद्यार्थी परिषद के अनुसार छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति है राष्ट्रीय पुननिर्माण के लिए छात्रों में राष्ट्रवादी चिंतन को जगाना ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का मूल्य उद्देश्य है देश की छात्र शक्ति का यह प्रतिनिधि संगठन है किसका नारा है छात्र शक्ति राष्ट्रशक्ति है वैसे अभाविप का आधिकारिक स्लोगन ज्ञानशील एकता परिषद की विशेषता है। इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष पलक भंडारी कॉलेज उपाध्यक्ष सिद्धार्थ चाणोदिया, विकास खंड संयोजक रवि सोलंकी कॉलेज आंदोलन प्रमुख भूपेंद्र, कॉलेज प्रमुख सूरज अरड, रवि निनामा, राजेश मैडा, महेश भाबर, जितेंद्र खराड़ी, सोनू डामोर, जामसिंह, राकेश सिंगड़, सुरपाल उपस्थित थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई। नगर अध्यक्ष विनोद अलावा, नगर उपाध्यक्ष राकेश पारगी, नगर महामंत्री राहुल सिनम, नगर मंत्री सलीम मंसूरी, नगर प्रमुख कुनाल पाटीदार, नगर सह मंत्री दीपक चौहान, नगर मीडिया प्रभारी योगेश जयसवाल आदि को दायित्व सौंपा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.