भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष अतुल चौहान के झाबुआ की राजनीति में बढ़ते कदम

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
पिटोल निवासी अतुल चौहान ने इंदौर में रहकर सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की है। पिटोल में आयोजित होने वाले हर सामाजिक, धार्मिक कार्यो में अतुल सक्रिय रूप से अपनी सेवा देते रहे है। उनकी इस सक्रियता को भाजपा झाबुआ ग्रामीण मंडल महामंत्री दिनेश मेवाड ने समझा और राजनीति में सक्रिय किया। वर्तमान में युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अतुल चौहान पिटोल क्षेत्र की समस्या को आगे तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है और उनका निराकरण भी हो रहा है। पिटोल में वर्षो से हो रही युवाओं की खेल मैदान की मांग को अतुल के राजनीति में सक्रिय होने पर और बल मिला। उन्होंने स्थानीय वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर खेल मैदान की आवाज उठाई। परिणामस्वरुप खेल मैदान की गति को बल मिला और तेज गति से काम आगे बढ़ा। खेल मैदान का कार्य बेहतर हो इसके लिये वे अपना पूरा समय मैदान को देने मे लगे है।
भानू भूरिया के चहेते कार्यकर्ता –
भानू जानते थे कि अतुल को अगर वे अपनी टीम में जगह देंगे तो अतुल का विरोध इसलिए होगा कि वह बाहर रहकर पढ़ाई करते है। चूंकि भानू भूरिया को कार्यकर्ताओं के चयन में महारथ हासिल है तो उन्होंने सभी को अतुल के लिए राजी कर लिया और अतुल भी भानू के विश्वास पर खरा उतर रहे है जिससे भानू का चयन अब सही साबित हो रहा है। इंदौर में रहकर पढ़ाई करने के बावजूद जिले की राजनीति में इस तरह सक्रिय रहना आसान नहीं होता। अगर वे पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय रहते है तो भाजपा के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.