एक सप्ताह में दो बार दबिश के बाद आबकारी टीम की कार्रवाई शंका की जद में

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट-
आजाद नगर के बरझर क्षेत्र मे अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं के यहां दबिश तो पूरे लाव-लश्कर के साथ दे रही है लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि अभी तक कोई बड़ा शराब का जखीरा बरामद नहीं कर पाई है। सिर्फ रस्मअदायगी व अखबारों में खबरों के साथ फोटो छपवाने तक ही आबकारी विभाग की टीम सजग नजर आ रही है। बीते एक सप्ताह मे दो बार आबकारी की टीम तीन गाडिय़ा भर कर अधिकारी कर्मचारी आए और दबिश देकर चले गए। गौरतलब है कि बरझर में अवैध शराब का कारोबार बडी तेजी से फल-फूल रहा है यहा पर कोई भी शासकीय शराब दुकान नहीं होने के बावजूद बेधडक़ अवैध शराब की सप्लाई चार पहिया वाहनों से गुजरात में की जाती है। बरझर कस्बे सहित आसपास के अचलो मे बेखोफ शराब की तस्करी की जा रही हे । साथ ही भोजन के ढाबो पर भी देर रात 12 बजे रात तक शराब का कारोबार चलता है, जहां गुजरात राज्य के लोग यहा पहंचकर देर रात तक ढाबों पर मौज-मस्ती करते नजर आते हैं। ऐसे मे बरझर गुजरात राज्य से सटा होने के कारण चोरी-डकैती होने का भी भय ग्रामीणों को रहता है। वही दूसरी तरफ आबकारी अमला दबिश देकर अपनी रस्मअदायगी में लगा है। एक सप्ताह मे दो बार दबिश देना ओर प्रकरण न बनना शंका के घेरे में है और आबकारी विभाग की टीम पर सवालिया निशान लाजमी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.