नेशनल लोक अदालत का उद्देश्य आपसी समझौते से प्रकरणों का निराकरण करना : अतुलकर

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
आगमी 14 जुलाई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा आपासी समझौते के आधार पर करवाकर माननीय उच्चन्यायालय की मंशा अनुसार प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने की मंशा की और प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया जाना चहिए। उक्त उदगार पेटलावद न्यायलय परिसर में आयोजित बैठक को सबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जज किष्णा अतुलकर ने कही। बैठक को संबोधित करते हुए अपर जिला एवम सत्र न्यायधीश सुनील मालवी द्वारा क्लेम से सबांधित प्रकरणो में बीमा कंपनियों की ओर से जो परेशानिया आ रही हैं उनका शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन दिया। वही पेटलावद न्यायाधीशदय सजीव कटारे व सूर्यपाल सिंह राठौर ने बताया कि 14 जुलाई को जो नेशनल लोक अदालत आयोजित हो रही है। उसमे पक्षकारों को अधिक से अधिक समझाइश देकर प्रकरणो का निपटारा करने मे पेटलावद अभिभाषक संघ द्वारा हमेशा सार्थक व सराहनीय सहयोग किया और आगामी नेशनल लोक अदालत मे भी अधिक से अधिक प्रकरणों का निपटारा कराए। इस अवसर पर पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित, उपाध्यक्षद्वय अनिल कुमार देवडा, निलेशसिह कुशवह, सचिव बलदेव सिहं राठौर, बी एल परमार , कैलाशचन्द्र चौधरी, राहील रजा मंसूरी, बाबुलाल गामड, मनोज पुरोहित, लक्षमीनारायण बैरागी, अविनाश उपाध्याय, रविराज पुरोहित, जितेन्द्र जायसवाल, राजेश यादव, मनीष गवली, भूपेन्द्र चद्रांवत, मीरा चौधरी अभिभाषक सहित सहायक लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय, पीएल चौहान व जिला विधिक सहायता अधिकारी सुलीया विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.