मनीष बघेल अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष मनोनीत

0

रितेश गुप्ता, थांदला

पूर्व केंद्र मंत्री व क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल को जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है, इनके मनोनयन पर संपूर्ण जिले में हर्ष एवं खुशी की लहर छा गई। कांग्रेस पार्टी द्वारा युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर एक मजबूत संगठन तैयार करने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत का परचम लहरा सके।पार्टी के प्रति निष्ठा एवं सक्रियता को देखते हुए पार्टी ने विश्वास कर उन्हें उक्त पद पर नियुक्त किया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को मैं बखूबी पालन करूंगा। वह पार्टी के हित में संगठन का विस्तार कर मजबूत करने का पूरा पूरा प्रयास करुंगा। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं संपूर्ण दिल से प्रदेश,जिला,व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को धन्यवाद देता हूं वह आभार मानता हूं।
उक्त मनोनयन पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता,पूर्व जिलाध्यक्ष व समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन, सांसद प्रतिनिधि व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष विक्रांत भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, प्रदेश सदस्य गुरुप्रसाद अरोड़ा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नगीन शाहजी, पूर्व जियोस सदस्य जितेंद्र घोडावत,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौर, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता विकास रावत, पार्षद अजगर पटवारी, राजल राजेश जैन, आनंद चौहान,अफसाना कादर बी,रीना रावत, कमालुद्दीन शेख, पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट , IT सेल जिलाध्यक्ष शम्मी खान,गुलामकादर खान,यतीश छिपानी,महेंद्र नागर,वंदना सुधीर भाबर,क्लेमेंसी डोडियार,आभा पिचा, जनपद सदस्य चैनसिंह डामोर,युवानेता जसवंत भाबोर,कांग्रेस नेता राकेश पाठक, जितेंद्र धामन, किशोर खड़िया ,हरीश पंचाल,श्रीमंत अरोड़ा,सरपंच दीपक बिलवाल,रालूू वसुनिया,ओमप्रकाश कटारा,अशोक मोरिया आदि कांग्रेस कार्यकर्तागण ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.