साइंस पार्क स्थल का कलेक्टर मिश्रा ने किया निरीक्षण

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
—–
अलीराजपुर में तेज गति से निर्माणाधीन साइंस पार्क स्थल एवं मॉडल्स का कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने आज निरीक्षण किया। उन्होंने साइंस पार्क को प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष पहचान बनाने वाले पार्क के रूप में स्थापित करने की बात कहते हुए आमजन, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, समाजसेवियों, नगर के प्रबुद्ध वर्ग और विद्यार्थियों को साइंस पार्क समिति में जोडने का आह्वान किया। इस अवसर पर साइंस पार्क समिति सदस्य, डीपीसी, समस्त बीईओ, बीआरसी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्हें श्री मिश्रा ने संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने आईटीआई परिसर में सांइस पार्क हेतु तैयार किये जा रहे मॉडल्स एवं साइंस पार्क स्थल का अवलोकन किया। यहां उन्होंने साइंस पार्क में डोम, एवं मॉडल्स स्थापित किये जाने वाले स्थल, साइंस पार्क स्थल के पास केन्टीन, पेयजल, महिला एवं पुरूष शौचालय निर्माण संबंधित अपने सुझाव दिये। साथ ही उन्होंने बताया की साइंस पार्क स्थापना के साथ अलीराजपुर जिले के विद्यार्थियों को साइंस के नीत नये प्रयोग एवं प्रशिक्षणों से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। इसी कडी में 8 जुलाई 2018 को सुबह साढे 10 बजे से डाईट भवन अलीराजपुर में स्कूली विद्यार्थियों के लिए थ्री डी शो का रखा गया है। उक्त शो में बच्चों को ऑंखों पर लगाए जाने वाले थ्री डी चश्में बनाना सीखाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.