पियुष चन्देल अलीराजपुर
–
मंगलवार को समय सीमा बैठक लेते हुए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त विभाग प्रमुखों को आगामी टीएल बैठक में अपने-अपने विभाग के वार्षिक लक्ष्यों और प्रगति का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभाग से प्राप्त लक्ष्यों से हटकर एक ऐसा नवाचारी कार्य करने के निर्देश दिए जो कि प्रदेश स्तर पर जिले को विशेष पहचान दिला सके। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि डूब क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को कडाई से हटाया जाए। रविवार को वे स्वयं उक्त कार्य का अवलोकन करेंगे। ग्राम स्वराज अभियान के तहत आदर्श ग्राम के रूप में भिताडा का चयन करने की बात कहते हुए जुलाई माह में उक्त ग्राम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणें को लाभान्वित कराया जाए। आगामी 25 जुलाई को ग्राम भिताडा में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। गत वर्ष की भांति नीट और आईआईटी परीक्षा की तैयारी हेतु विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए। जिले में खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने डीडीए कृषि को निर्देश दिए कि जिले में सघन रूप से बीज और खाद के सैम्पल लेकर जांच की कार्रवाई की जाए। आचार्य विद्यासागर योजना के तहत डेयरी गतिविधियों को स्थापित करने हेतु जुलाई माह में प्रगति के निर्देश डीडीए पशुपालन को दिए। बैठक में समस्त स्कूली विद्यार्थियों की मैपिंग, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त आंगनवाडी हर हाल में शासकीय भवन में संचालित किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्रसिंह सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।