पियुष चन्देल अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले में प्रत्येक व्यक्ति तक साफ, स्वच्छ जल की उपलब्धता हो इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अलीराजपुर ने पेयजल गुणवत्ता परीक्षण कार्यक्रम के तहत आगामी 31 जुलाई तक पेयजल परीक्षण अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक एवं आंगनवाडी कार्यकताओं को जल की शुद्धता परिक्षण संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उक्त प्रशिक्षण पश्चात उक्त व्यक्ति ग्राम स्तर पर पेयजल परीक्षण टेस्टींग कीट के माध्यम से पेयजल की स्वच्छता और गुणवत्ता की जांच कर रहे है। वर्षाकाल में पेयजल स्त्रोतों का क्लोरीनेशन करने एवं स्त्रोत के आसपास साफ सफाई रखने के जानकारी भी ग्रामीणों के दे रहे है। वहीं ग्राम स्तर पर पेयजल स्त्रोतों के पास पडे कुडे कचरे को तत्काल हटाने हेतु संबंधित जानकारी भी पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों को देकर जनजागरूक कर रहे है। वर्षा ऋतु में पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव हेतु हैंड पम्पों, नल जल योजनाओं के स्त्रोतों, सार्वजनिक एवं निजी कुओं का क्लोरीनेशन कर के अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लाभ बताए जा रहे है। वहीं ग्रामीणों को पेयजल को जीवाणु रहित करने हेतु सोडियम हाइपो क्लोराइड तरल क्लोरीन की छोटी बोतल प्रदाय की जा रही है। इस कार्य में पीएचई का मैदानी और तकनीकी स्टॉफ लगा है। वहीं हैंड पम्प टेक्नीशियन क्लोरीनेशन का कार्य कर रहे है। वहीं क्लोरीनेशन कार्य के साथ-साथ जहां भी हैंड पम्प तकनीकी खराबी के कारण बंद अवस्था में नजर आ रहे है, तो उनके सुधार का कार्य भी किया जा रहा है। वहीं पेयजल टेस्टींग कीट से पानी में फ्लोराइड, नाइट्रेड, आयरन, क्लोराइड, पीएच, टर्बीडिटी बेक्टीरिया आदि का परीक्षण किया जा रहा है। जिले में चल रहे इस अभियान को देखने पीएचई के विभागीय वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारीगण भी यहां आकर अवलोकन कर चुके है। इस संबंध में ईई पीएचई संतोष कुमार साल्वे ने बताया वृह्द स्तर पर अभियान के माध्यम से पेयजल गुणवत्ता जांच का कार्य किया जा रहा है। इसमें विभाग का तकनीकी और मैदानी अमला लगा हुआ है। कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बताया प्रत्येक जिलेवासी को साफ और स्वच्छ पेयजल मिले। इसके लिए इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता संबंधित जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है। हमने इस अभियान में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कार्य के निर्देश दिए है।