जनसुनवाई का आवेदन लिखने के एवज में एक हजार रुपए वसूले, कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान ग्राम आम्बी निवासी दो ग्रामीण जमीन विवाद संबंधित आवेदन लेकर कलेक्टर  गणेश शंकर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हुए। कलेक्टर मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्या सुनने और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग प्रमुख को निर्देश दिये। इसी दौरान मिश्रा ने दोनों ग्रामीणों से पुछा की आवेदन कहा और किससे तैयार कराया तथा आवेदन तैयार करने के कितने रूपये दिये, तो सभी दंग रह गए। उक्त दोनों ग्रामीणों ने बताया की आवेदन तैयार करने वाले व्यक्ति द्वारा आवेदन तैयार करने के एवज में पांच हजार रूपये की मांग की है, और अभी उन्होंने उक्त व्यक्ति को एक हजार रूपये दिये है। शेष राशि बाद में देने की बात तय हुई है। ग्रामीणों से पूरी चर्चा होने के बाद कलेक्टर मिश्रा ने तत्काल एसडीएम अलीराजपुर केसी ठाकुर को संबंधित आवेदन लेखक के प्रतिष्ठान पर छापा मारने के निर्देश दिए। उक्त निर्देशों के तहत एसडीएम श्री ठाकुर उक्त दोनों हितग्राहियों सहित संबंधित व्यक्ति के प्रतिष्ठान पर छापा मारने पहुंचे। लेकिन वह व्यक्ति वहां उपलब्ध नहीं हुआ। तत्पश्चात कलेक्टर मिश्रा ने एसडीएम श्री ठाकुर को संबंधित को नोटिस जारी कर समक्ष में उपस्थित कराने के निर्देश दिए। साथ ही नपा सीएमओ को संबंधित दुकान का आवंटन निरस्त करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए आरोप सिद्ध होने पर संबंधित आवेदन लेखक पर एफआईआर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मंगलवार को जन सुनवाई में विभिन्न मांगों व समस्याओं से जुडे 25 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें जमीन विवाद, स्वरोजगार ऋण स्वीकृति सहित अन्य मांगों संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जन सुनवाई में कलेक्टर  ने ग्राम उदयगढ निवासी अमरसिंह डूडवे को फोन लगाकर बताया कि उनको मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना की चतुर्थ किश्त जारी हो चुकी है। वे बैंक में पहुंचकर किश्त राशि प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में एलडीएम को आवश्यक निर्देश भी दिए। जन सुनवाई के प्राप्त आवेदनों के त्वरित समय सीमा में निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को दिये। जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, डीएफओ कछावा सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.