थांदला, हमारे प्रतिनिधिः तिथि के भ्रम की वजह से इस बार दो दिन बुधवार और गुरूवार को मकर संक्राति का पर्व मनाया जाएगा। नगर में बुधवार से ही इस पर्व की धूम देखी गई। बुधवार को नगर के प्रमुख चौराहों पर मूक प्राणी पशुओं को हरी घास व जलेबी खिलाकर तथा बुजुर्गों ने मंदिर मे भगवान के समक्ष तिल, पपडी भेट कर दिन की शुरुआत की। वहीं युवाओं ने अपने हाथों में धागा लेकर अपनी पतंग को आकाश की ऊंचाई तक पहुंचाया।
कई युवाओं ने स्पेशल घरों की छतो पर डी जे की धुन पर थिरकते रहें वही शाम को अप्रवासी भारतीय इस्माईल फिदा हुसैन अपने मित्र मंडली के साथ आकाश में लाइट वाली पंतग व गुब्बारे उड़ाते नजर आए। पर्व की महत्ता अनुसार गिल्ली डंडे मानों लुप्त हो गए।