बलवंत परमार की सजगता से बड़े ट्रेन हादसा बचा, मंडल रेल प्रबंधक सुनकर ने प्रशस्ति पत्र व 5 हजार रुपए देकर किया सम्मानित

- Advertisement -

लोकेंद्र चाणोदिया, बामनिया
ट्रालीमैन बलवंत पिता लाला परमार थांदलारोड के अधीन एसएसई मेघनगर ने 1 जुलाई को करीब शाम 7 बजे ड्यूटी करने के बाद मुख्यालय थांदलारोड जाते समय पुल क्रमांक 178 किमी 585/27.28 के पास से गुजरते हुए देखा कि पुल 178 के गडर की रिटेनिंग वॉल गिर गई है। इस दौरान बलवंत ने तुरंत मोबाइल से अपने एसएसई/पीवे/थांदलारोड को सूचित किया तथा नियमानुसार ट्रेक के बचाव का कार्य पूर्ण किया। बलवंत द्वारा समय पर जानकारी नहीं दी जाती और ट्रेक का बचाव नहीं किया जाता तो एक बड़ा ट्रेन हादसा घटित हो सकता था। इसी प्रकार बलवंत सजगता, तत्परता एवं कर्मठता का परिचय देते हुए एक संभावित दुर्घटना को बचाया। इस सराहनीय कार्य के लिए मंडल रेल प्रबंधक रतलाम आरएन सुनकर ने उन्हें पांच हजार रुपए व प्रशस्ति पत्र देकर आज सम्मानित किया।