थांदलारोड- बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच पुलिए की दीवार खसकी , दिल्ली-मुम्बई रेलवे मुख्य मार्ग बाधित

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया (झाबुआ) ~

दिल्ली मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर थांदला रोड ओर बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन के बीच पुलिया नंबर 178 की साइड की दीवार खसकने के कारण अप ट्रेक बाधित हो गया जो कि खबर लिखे जाने तक लगभग 3 घण्टे से बंद है।कई यात्री गाड़िया प्रभावित हुई  जिसमें इंदौर पुणे को बजरंगगढ़ के पास रोका गया व बाकी यात्री गाड़िया रतलाम में ही प्रभावित हो गई । जानकारी रेलवे सूत्रों पर आधारित है। मौका मुआयना केे लिए रेलवे के आला अधिकारी रवाना  हुए। थांदला रोड के पास चैनपुरा में रेलवे के ब्रिज क्रमांक 178 की दीवाल धसी लगभग 6:30 बजे की घटना एक सुपरफास्ट ट्रेन भी निकल गई धसी हुई ब्रिज की पटरियों से रेलवे के कर्मचारी बल्लू परमार ने देखा और इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी, तब जाकर रुका रेलवे यातायात रेलवे ने अपलाइन कि बंद डाउन लाइन को चलाया जा रहा है। इसके बाद इंदौर पुणे एक्सप्रेस को रोका बजरंगगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगभग 2 किलोमीटर वापस पीछे ले गया जाया गया। इसी के साथ रेलवे प्रशासन ने  मेमो दाहोद रतलाम रेल को निरस्त कर दिया, तो वहीं दाहोद भोपाल रेल को बामनिया में खड़ा किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.