प्रधानमंत्री आवास योजना में सचिव व रोजगार सहायक ने लगाया पलीता, हुई निलंबन की कार्रवाई

0

 सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
 -सरदारपुर जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. के. के.उईके  ने ग्राम पंचायत अमझेरा का विगत दिनों औचक निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना में सचिव व रोजगार सहायक पलीता लगाने में लगे थे परंतु ग्रामीणों की शिकायत पर रोजगार सहायक मनीष परमार बेरोजगार हो गए ।सी.ई.ओ .के. के.उईके ने रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने के आदेश जारी किए तथा सचिव रघुनाथसिंह का निलंबन प्रस्ताव जिला पंचायत धार भेजा है। साथ ही अमझेरा का मास्टरमाइंड पंचायत समन्वयक मुकेश पंडित का भी निलंबन प्रस्ताव जिला पंचायत भेजा है ।परंतु मुकेश पंडित की जिला पंचायत में भारी पेठ होने से कोई कार्यवाही नहीं हुई।अमझेरा में पंचायत ने 33 लाख के कार्य करके जिला पंचायत व जनपद पंचायत की लापरवाही उजागर कर दी। जबकि ग्राम पंचायत को 15 लाख  से अधिक के कार्य करने के अधिकार नहीं है परंतु भाजपा नेताओं के इशारे पर प्रशासन पंगु हो गया है।अब बेचारे रोजगार सहायक  पर गाज गिराई पर नेताओं को शर्म नहीं आई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.