लुटेरों ने इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर जमकर बरसाए पत्थर, पत्थरबाजी से चार यात्री घायल, बस ड्राइवर की सूझबूझ से लूट के प्रयास विफल

0

दाहोद ब्यूरो चीफ, राजेंद्र शर्मा की रिपोर्ट-
दाहोद लीमखेडा के बीच मंगलमहुडी गांव के पास हाईवे पर लूट के मंसूबों से आए लुटेरों ने अहमदाबाद से दाहोद की तरफ आ रही एक बस व कई कारों पर पथराव करने पर हाईवे पर डर के साथ अफरा-तफरी का माहौल छा गया। बीती रात तकरीबन 11.35 बजे दाहोद से लीमखेडा के बीच मंगलमहुडी गांव के समीप इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर लूट के मजबूत इरादों से आए लुटेरों ने अहमदाबाद से दाहोद की तरफ आ रही मध्य प्रदेश परिवहन निगम की बस वह उसके पीछे आ रही 4 कारों पर पत्थरबाजी करनी शुरू की थी किंतु मध्य प्रदेश परिवहन कि बस के चालक ने बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी सूझबूझ से लुटेरों द्वारा पथराव के बावजूद गाड़ी स्पीड में चलाकर दाहोद बस स्टेशन पर लाकर खड़ी कर दी। बीती रात को हाईवे पर लुटेरों द्वारा हुए पथराव में चार व्यक्तियों को शरीर पर चोटे आने से उन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया गया। इस घटना संबंधी जानकारी दाहोद पुलिस को मिलते ही दाहोद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लुटेरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.