सुपर 100 योजना में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 1 जुलाई को

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
……..
अलीराजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र भिंडे ने बताया की शासकीय विद्यालयों से हाईस्कूल परीक्षा 2018 में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले जिले के 6 होनहार विद्यार्थियों का स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र में पूर्णतः आवासीय रूप से प्रवेश देकर राष्ट्रीय स्तर की कोंचिग उपलब्ध कराई जाएगी। इन विद्यार्थियों के समस्त प्रकार के शुल्क व भोजन आवास का व्यय भी शासन द्वारा दिया जाएगा। शिक्षा विभाग की सुपर 100 योजना अन्तर्गत शासकीय विद्यालयों में हाईस्कूल परीक्षा में जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 2 विद्यार्थियों को गणित समूह में प्रवेश देकर आईआईटी.एवं बीई के लिए तैयार किया जाएगा। इसी तरह 2 विद्यार्थियों को जीव विज्ञान समूह में प्रवेश देकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए एवं 2 विद्यार्थियों को वाणिज्य समूह के लिए चयनित किया जाकर चार्टर्ड अकाउटेंट के लिए तैयार किया जाएगा। गणित व विज्ञान समूह के चयनित विद्यार्थियों के लिए यह विशेष प्रशिक्षण केन्द्र शा.सुभाष उत्कृष्ट उमावि भोपाल एवं वाणिज्य विषय के लिए शा.मल्हार आश्रम इन्दौर रहेगा। इस योजना में प्रवेश हेतु 171 विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई को जिला मुख्यालय पर स्थित शा.उत्कृष्ट उमावि. अलीराजपुर में होगी। परीक्षा में गणित एवं विज्ञान समूह का एक-एक ही प्रश्नपत्र प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक एवं वाणिज्य समूह के लिए दोपहर 2 से 3:30 तक होगा। विधार्थियों को प्रवेश पत्र संस्था प्राचार्य के माध्यम से प्राप्त होगें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.