प्रशासनिक अधिकारियों ने गेती-फावडे लेकर खोदे गड्ढे लगाए पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर

गुरुवार को आलीराजपुर में सामूहिक श्रमदान के माध्यम से पौधारोपण हेतु बडी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत के चौकीदारो व समाजसेवियों ने पौधारोपण हेतु कुछ ही समय में सैकडों गढ्ढे खोद कर तैयार कर दिए। कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशन में गुरूवार को निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अल सुबह साढे 6 बजे से सामूहिक श्रमदान के लिए बडी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों का वीआईपी रोड पर जुटना शुरू हो गया था। श्रमदान स्थल पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी के नेतृत्व, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में सभी ने गेती और फावडे हाथों में थामकर श्रमदान किया। श्रमदान के तहत नव निर्मित कलेक्टोरेट कार्यालय, वीआईपी रोड पर वृहद स्तर पर पौधारोपण हेतु गढढे खोदने का सामूहिक श्रमदान कार्य किया गया। श्रमदान कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी का उत्साह बढाते हुए श्रमदान में भागीदारी की। पूरे उत्साह और कडी मेहनत के साथ सभी ने श्रमदान के कार्य को संपादित किया। तत्पश्चात नव निर्मित कलेक्टोरेट भवन के आवासीय क्वाटर्स एवं कलेक्टोरेट भवन की बाउंड्रीवाल पर पौधारोपण हेतु गढढे खोदने का कार्य किया गया। श्रमदान में कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री सोहनसिंह झाणिया, जिला सहायक आबकारी अधिकारी केके विश्वकर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी एचआर सुमन, डीडीए कृषि  केसी वास्कले, उप संचालक उद्यानिकी चौहान, डीडीए पशुपालन  परमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र एसएस मंडलोई, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री प्रेमसिंह चौहान, ब्रहमाकुमारी माधुरी बहन सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.