नकुल ने हॉस्पिटल व अनाथ आश्रम में फल बिस्किट वितरित कर मनाया अपना जन्मोत्सव

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
ग्राम रंभापुर के बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्र नकुल कटोठा ने 26 जून को अपना अवतरण दिवस सेवा कार्य के रूप में मनाया। नकुल ने सुबह उठते ही भगवान हनुमान एवं श्रीराम मंदिर के दर्शन किए साथी अपने माता पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर दोपहर में अतरवलिया के समीप मूकबधिर आश्रम में से सेवा दी व पौधारोपण किया। साथ ही शाम को निराश्रित बच्चों के आश्रम में जाकर बिस्किट एवं फल वितरित किए। शाम को रोटरी क्लब अपना के समस्त पदाधिकारियों के साथ मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल में फल बिस्किट और दूध लेकर अपना जन्मोत्सव मनाया। इस तारतम्य में समस्त रोटरी सदस्यों द्वारा नकुल को पुष्पमाला व मुंह मीठा करा कर उसका अवतरण दिवस का अभिवादन किया। इस अवसर पर रोटरी के वरिष्ठ भरत मिस्त्री रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष मांगीलाल नायक, पंकज राका, बृजेश हाड़ा, निलेश भानपुरिया, महेश ब्रिजवानी एवं डॉ किशोर ने सेवा के कार्य में अपनी सहभागिता की आधुनिक युग में इस तरह का अवतरण दिवस पर कई युवा मौज मस्ती और पार्टी केक काटकर जन्मोत्सव मानते है। निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को ग्रामीण नकुल ने एक सीख दी है सेवा के कार्य नकूल आगे बड़े होकर औद्योगिक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर देश सेवा करना चाहता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.