आनंदम के तहत अल्प विराम कार्यक्रम आयोजित

0

पियुष चन्देल अलीराजपुर
– मंगलवार को आनंदम के तहत अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में रखा गया। अल्प विराम कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएल त्यागी, अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, आनंदम प्रेरक अरविन्द गेहलोत, बीआरसी अविनाश वाघेला सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर वर्मा ने बताया आनंद के क्षण किसी भी काम को पूरे उत्साह से करने में प्राप्त होते है। काम को बोझ की तरह करने से काम बोझिल और मन विचलित होता है। इसलिए अपने कार्य क्षेत्र में किये जाने वाले कार्य को पूरे आनंद के साथ किया जाना चाहिए। अल्प विराम कार्यक्रम के तहत प्रेरक गेहलोद ने बताया कि पारिवारिक, व्यवसायिक, कार्यक्षेत्र की कामकाज भरी थकान या परेशानी को कुछ आनंद के पलों से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आनंद की अनुभूति अपने विचारों में सकारात्मकता, गलती पर क्षमा मांगकर अथवा कार्य क्षेत्र में अपने सुखद अनुभवों को बांट कर तनाव को दूर किया जा सकता है। उन्होंने अल्प विराम से जुडी गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  अविनाश वाघेला ने अल्प विराम कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.