क्षेत्र की पुलियाएं हुई जर्जर, जिम्मेदार विभाग को बड़े हादसे का इंतजार

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
क्षेत्र में पुल-पुलियाओं की हालत जर्जर हो रही है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है। बारिश में इन पुलियाओं पर कोई बड़ा हादसा होने का अंदेशा है क्योंकि भारी वाहन इन पर से निकलते हैं और लगातार इनके सरिए और पिल्लर टूटते जा रहे है जो कि किसी भी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकते है। विभागिय अधिकारियों का कहना है कि बारिश के बाद इन की ओर ध्यान दिया जाएगा। नागरिकों का सवाल है कि आखिर इतने दिनों आपकों इनकी जर्जर हालत नहीं दिखी। वही लाखों-करोड़ों रुपए का बजट इस मद के लिए आता है लेकिन जिम्मेदार विभाग में बैठे भ्रष्ट अफसरों राशि हड़प जाते हैं और उनकी आर्थिक हैसियत में लगातार इजाफा हो रहा है और जिसे देखने वाला कोई नहीं है। किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन अलर्ट होगा।
6 माह पूर्व एक पुलिया टूट चुका है-
रायपुरिया झाबुआ रोड पर रामनगर के समीप एक पुलिया 6 माह पूर्व धंस चुका है। जिस कारण से आज भी क्षेत्र के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किंतु प्रशासन में बैठे अधिकारियों ने इस पुलिया की रोड निर्माण के समय सुध नहीं ली थी। जिसका खामीयाजा आज तक आवागमन में भुगतना पड़ रहा है।

दो पुलियाएं जर्जर
वहीं अभी भी क्षेत्र के दो पुलिया जिसमें रायपुरिया नगर से निकलते ही एक पुलिया और दूसरा धार्मिक नगरी तारखेड़ी जहां विश्वमंगल हनुमान धाम है वहां का पुलिया पूरी तरह से जर्जर हो चुका है किसी भी दिन किसी लोडिग़ वाहन का भार नहीं झेल पाने के कारण पुलिया गिर सकता है। यह स्थिति आज नहीं कई समय से देखी जा रही है। प्रशासन केवल हादसे के इंतजार में है। आखिर प्रशासन में बैठे अधिकारी समय समय पर इन पुलियाओं का सर्वे कर मरम्मत या अन्य कोई व्यवस्था क्यों नहीं करते है। जब यह पुलिया गिर जाते हैं, तब आमजन को परेशानी का सामना कर लंबे समय तक असुविधा उठाना पड़ती है।
आवागमन का रहता है दबाव
तारखेड़ी धार्मिक आस्था का केंद्र है जहां पर हर सप्ताह शनिवार और मंगलवार को हजारों लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए आते है। मंदिर के समीप का यह पुलिया यदि किसी दिन गिरता है तो बडी दुर्घटना हो सकती है। साथ ही यह मार्ग इंदौर और नेशनल हाईवे से सीधा जोड़ता है। इसलिए इस मार्ग पर हमेशा आवागम का भी दबाव बना रहता है।
जिला मुख्यालय से जोड़ता है मार्ग
इसके साथ ही रायपुरिया के समीप का यह पुलिया क्षेत्र को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ता है। इस मार्ग के अवरुद्ध होने से क्षेत्र का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट जाएगा। इसके लिए आवश्यक है कि विभाग समय रहते इन दोनों पुलियाओं का उचित रखरखाव करे अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
बारिश के बाद होगी मरम्मत
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गिरीश बंसल का कहना है कि इस समय बारिश प्रारंभ हो गई है। हम कुछ नहीं कर सकते। बारिश के बाद पुलिया की मरम्मत की जाएगी। जब पूछा गया कि गर्मी में काम क्यों नहीं किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.