कांतिलाल भूरिया ” मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद् ” के अध्यक्ष चुने गये ; डाक्टर विक्रांत भूरिया को मिली अहम जिम्मेदारी

0

चंद्रभान सिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

वरिष्ठ आदिवासी नेता ओर कांग्रेस दिग्गज कांतिलाल भूरिया को राजधानी भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद् के सम्मेलन मे अध्यक्ष चुना गया है साथ ही डाक्टर विक्रांत भूरिया को मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद् का महामंत्री चुना गया है परिषद् मे काफी सारी नयी नियुक्तियां की गयी है । सांसद कांतिलाल भूरिया दिग्विजय सिंह शासनकाल मे भी कई सालो से आदिवासी विकास परिषद् के अध्यक्ष रहे है उनकी नियुक्ति को इस मायने मे महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योकि मध्यप्रदेश मे इस साल के अंत मे विधानसभा चुनाव होने है ओर उसके कुछ महीनो बाद लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है मध्यप्रदेश मे हर पांचवा नागरिक आदिवासी है ओर 230 विधानसभा सीटों मे से 47 सीटे आदिवासी वग॔ से आती है ओर लोकसभा की प्रदेश की कुल 29 सीटों मे से 6 सीटें आदिवासी वग॔ के लिए आरक्षित है । सांसद कांतिलाल भूरिया केंद्र मे जनजाति काय॔ मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री रह चुके है ओर लोकसभा मे लगातार आदिवासी समाज के मुद्दे उठाते रहे है मौजूदा लोकसभा मे कांतिलाल भूरिया ने आदिवासी वग॔ की योजनाओ के लिए बजट की कटोती का मुद्दा लगातार उठाये है ओर सरकार को बैकफुट पर लाये है प्रदेश मे कांतिलाल भूरिया सबसे बडे आदिवासी नेता है ओर इसलिए उन्हे आदिवासी विकास परिषद् का अध्यक्ष बनाया गया है इस नियुक्ति के बाद झाबुआ लाइव को दी गयी अपनी प्रथम प्रतिक्रिया मे कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आदिवासी विकास परिषद् आदिवासी समाज के मुद्दों पर संघर्ष करेगी ओर उन्हे हितों को संरक्षित करने के लिए हर तरह से काय॔ करेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.