घटिया सीसी रोड निर्माण व डामरीकरण कर ठेकेदार ने लगाए शासन को लाखों रुपए का पलीता

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर में वर्षों बीत जाने के बाद भी वार्ड 9 का कोई उद्धार नहीं हुआ वार्ड 9 के वार्डवासी बताते हैं कि यहा नालिया खुली पड़ी सीमेंट कांक्रीट रोड़ बनाए वह भी ठेकेदार अमानक स्तर के बना दिए, डामरीकरण की बात करे तो घटिया किस्म का डामरीकरण कर दिया गया, जो अभी से निकलने लगा है। 6 लाख 50 हजार रुपए की लागत से निर्मित इस रोड को भवानी कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाया जा रहा है। इस रोड़ में ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा घटिया सामग्री का उपयोग कर शासन की योजनाओ को पूरी तरह से पलीता लगा रहा है। नगर परिषद के इंजीनियर का भी ध्यान नही जबकि मीडियाकर्मियो ने मौके पर पहुंच कर इंजीनियर गणावा को फोन पर सूचना दी, लेकिन वे मौके पर पहुंचे और घटिया डामरीकरण के चलते पहली बारिश में ही रोड उखडऩे लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.