मछली पकड़े गए युवक की नाव पलटी, शव दो दिन तक पड़ा रहा डेम में

0

राजेंद्र शर्मा, ब्यूरो चीफ दाहोद
गरबाडा तहसील गुगरडी गांव के पास स्थित पाटाडूंगरी डेम में 2 दिन पहले मछली पकडऩे गए युवक की नाव तेज हवाओं के चलते पलट जाने से डेम के गहरे पानी में डूबकर युवक की मौत हो गई। युवक की लाश 2 दिन बाद पानी में तैरती नजर आने पर इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार मे मातम छा गया। मिली जानकारी अनुसार गरबाडा तहसील के पाटिया गांव के नेल फलिये के निवासी मुकेश भाई पिठियाभाई खराड 23 जून को शाम के 6.30 बजे के करीब अपने परिजनों से मछली पकडने का कहकर अपनी बाइक लेकर गुगरडी गांव की सीमा के पास स्थित पाटाडूंगरी डेम जाने के लिए रवाना हुआ था। उसके बाद देर रात तक मुकेशभाई खराड वापस घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों द्वारा दूसरे दिन सुबह गांव के व्यक्तियों साथ रखकर पाटाडूंगरी डेम पर जाकर उसकी छानबीन करने पर उसकी बाइक गुगरडी गांव की सीमा पर स्थित पाटाडूंगरी डैम के किनारे मिलने पर मुकेश भाई की चारों तरफ खोजबीन करने पर उसके चप्पल डेम के पानी में तैरते नजर आने पर परिजनों ने स्थानिक तैराको की मदद लेकर मुकेश भाई की लाश डेम मे ढूंढने पर उनको लाश मिली नहीं थी। बाद में उसका परिवार घर वापस चले गया था तत्पश्चात शाम के 6.30 बजे के करीब पाटाडूंगरी डेम के किनारे पर मुकेश की लाश तैरती नजर आने पर इस बात की जानकारी गरबाडा पुलिस को देने पर गरबाडा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक मुकेश के शव को पीएम करने के लिए नजदीक के अस्पताल में भेज दिया। इस घटना संबंधी मृतक मुकेश भाई खराड की माता सुरताबेन खराड ने गरबाडा पुलिस थाने में उपरोक्त घटना संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत बयान दर्ज किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.