मां त्रिपुरा कॉलेज में एम्स रायपुर के एकेडमिक डीन डॉ. सूर्यप्रकाश धनेरिया दवाइयों के बुनियादी पहलूओं पर 26 जून को देंगे ज्ञानवर्धक जानकरियां

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
मां त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बिलिडोज एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नइदिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 26 जून को एक दिनी कार्यशाला में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) रायपुर के एकेडमिक डीन एवं चिकित्सा विज्ञान में देश में सर्वाधिक डिग्री वाले डॉ. सूर्यप्रकाश धनेरिया दवाइयों के बुनियादी पहलूओं (बैसिक एस्पेक्टस ऑफ ड्रग्स) पर ज्ञानवर्धक उद्बोधन देंगे। इस उद्बोधन के तहत वे दवाइयां क्या होती है, दवाइयां खरीदते और सेवन करते समय क्या-क्या सावधानिया रखे, उनके दुष्प्रभाव क्या है, उनका विवेकशील उपयोग कैसे करे? किन पौधों से दवाइयां बनती है? आदि जनउपयोगी जानकारियों से विद्यार्थियों, शिक्षकों और आमंत्रित अतिथियों को बताएंगे। इस कार्यशाला में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर स्वस्थ दिनचर्या पर अपना रोचक प्रेजेंटेशन देंगे तथा कुपोषण की आसान पहचान और सहज निराकरण से सभी को अवगत करवाएंगे। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजक ओम शर्मा, मां त्रिपुरा कॉलेज के उप प्राचार्य कपिल राठौर ने अपील की कि इस कार्यशाल में अधिक से अधिक सहभागिता कर अधिकतम लाभ ले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.