सरपंच सचिव से अभद्रता व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाने में दिया आवेदन

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावि की रिपोर्ट
सरदारपुर सरदारपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत दसई में विगत दिनों ग्राम के रमेश चंद पिता रुग्गा पाटीदार निवासी रेवामोहल्ला द्वारा ग्राम पंचायत पहुंचकर सरपंच सचिव का आवेदन देते हुए बताया कि मेरे मकान की उत्तर दिशा की दीवार पड़ोसी बाबूलाल पिता गोबाजी और आशीष पिता बाबूलाल द्वारा तोडी गई हे उक्त दोनों व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही की मांग करने पर 22 जून शुक्रवार को सरपंच सचिव द्वारा रमेशचन्द के आवेदन पर वार्ड क्रमांक 16 स्थित उनके मकान के उत्तर दिशा की दीवार का मौका निरीक्षण कर पंचनामा बनाने पहुचे तो मोके पर स्थित बाबूलाल और आशीष द्वारा सरपंच सचिव के साथ अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बांधा डाली जाने पर और ग्राम पंचायत पहुच रमेशचन्द व् गिरधारी पिता नन्दराम के साथ भी गाली गलोच की जिसको लेकर सरपंच सचिव के द्वारा दसई पुलिस चौकी पहुचकर चौकी प्रभारी को आवेदन देकर बाबूलाल और आशीष के खिलाफ शासकीय कार्य में बांधा और अभद्र व्यवहार की कार्यवाही करने की मांग की।
उक्त मामले में सचिव शैलेंद्र तिवारी से चर्चा करने पर बताया कि बाबूलाल और आशीष के द्वारा मौके पर मेरे और सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और शासकीय कार्य में बांधा डाली गई जिसको लेकर चौकी पर आवेदन दिया और उचित कार्यवाही की मांग की है।
चौकी प्रभारी से उक्त मामले को लेकर चर्चा करना चाहि तो बात नही हो पाई। उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों में जनचर्चा हे की दोनों पर कार्यवाही होती है या फिर पुलिस उक्त मामले को रफादफा कर दंगे। अब देखना है कि पुलिस अपनी कार्यवाही करती है या लापरवाही?

Leave A Reply

Your email address will not be published.