झाबुआ लाइव के लिऐ रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट ।
शासन ने आम लोगो की सुविधा के लिए कई प्रयास किये हे लेकिन इनके लापरवाह नोकरशाही अपनी मस्ती में मस्त रहकर कितनी ईमानदारी से अपनी नोकरी कर रहे ये रायपुरिया के बालक प्राथमिक स्कूल में लगा हेण्डपम्प आपको बता देगा रायपुरिया की बालक प्राथमिक कहने को रायपुरिया की छोटी स्कूल हे जहा पर लगाया गया हेण्डपम्प पिछले चार माह से बंद पड़ा हुवा हे जिससे स्कूल के बच्चों को परेसानी उठाना पड रही हे इन दिनों लंबी बारिश के बाद भी ये हेण्डपम्प बंद पड़ा हुवा हे बताया ये जा रहा हे की तकनिकी खराबी के कारन ही ये हेण्डपम्प बंद पड़ा हे स्कूल के अध्यापक आदि को भी ये समस्या नजर नहीं आ रही हे किसी ने पेटलावद पीएचई विभाग को बार बार अवगत कराने के बाद भी लापरवाह इंजीनियर और मेकेनिक द्वारा ये हेण्डपम्प सुधारा नहीं जा रहा हे ज्ञात रहे की ये हेण्डपम्प स्कूल के बच्चों के साथ साथ मोहल्लेवासियों को भी राहत देता था परंतु पिछले चार महीनो से बंद पड़ा हुवा ये हेण्डपम्प स्कूली बच्चों के साथ साथ मोहलीवासियो के लिए खासी परेसानी का सबब बना हुवा हे बारिश में कई लोग पीने के पानी के लिए हेण्डपम्प के पानी का ही उपयोग करते हे ऐसे में मोहल्ले के लोग भी दूसरे हेण्डपम्प पर जाकर पिने का पानी लाने को मजबूर हो रहे हे परन्तु जिम्मेदारो को इसकी कोई सुध नहीं हे मानो जेसे पेटलावद का पीएचई विभाग कुम्भकर्णी निद्रा से जाग ही नहीं पा रहा हे पी एच विभाग के संभंधित को बार बार सूचना करने के बाद भी इसे दुरस्त नहीं करने के बजाय जिम्मेदार कहते हे की झाबुआ लाइव रायपुरिया के संवाददता ने पीएचई विभाग के हेण्डपम्प मेकेनिक घासीराम आंजना को फोन पर सुचना दी की रायपुरिया छोटी स्कूल का हेण्डपम्प पिछले चार माह से बंद पड़ा हे तो कहते हमे मालूम हे ये गर्मी से बंद हे इसमें पानी नहीं था तो बंद हो गया होगा अब उसको दिखवा देंगे।।
रायपुरिया के सरपंच सुखराम मेडा का कहना हे की उन्होंने पीएचई के सब इंजीनियर को कई फोन लगाये पर वो मेरा फोन तक उठाने को तैयार नही हे।।
रायपुरिया सचिव मोहन मावि का कहना हे की मेने पी एचई विभाग के जिम्मेदार को कई बार फोन लगाए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हे।