दोगुनी शक्ति वाले वन्या प्लस नमक का क्षेत्र के लोग कर रहे है उपयोग

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई दोगुनी शक्ति वाले आयोडीन और आयरन युक्त वन्या प्लस नमक की परियोजना में खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्यों की दुकान से राशन उपभोक्ताओ को वन्या  प्लस नमक का सफलता पूर्वक वितरण किया जा रहा है।

फायदे देखकर उपभोक्ता भी मांग रहे

कई दुकानों पर वन्या नमक का स्टाक होने के कारन वन्या प्लस नमक दिया जा रहा है, किन्तु वन्या प्लस नमक के फायदे को जानकर ग्रामीण लोग आयोडीन और आयरन प्लस युक्त इस नमक की मांग राशन की दुकान संचालको से कर रहे है।उपभोक्ता परिवार के स्वास्थ  हित में मध्यप्रदेश शासन द्वारा शुरू की गई आयोडीन व आयरन की दोगुनी शक्ति वाले इस की इस योजना का समर्थन करते है। यह योजना मध्यप्रदेश शासन की एक नई पहल है जो की ग्रामीण क्षेत्र एव समुदाय के स्वास्थ के क्षेत्र में निश्चित ही अच्छे और सकारात्मक परिणाम उपलब्ध कराएगी।

खून की कमी को दूर करता है

 वही शासकीय उचित मुल्य सारंगी की दुकान पर  मानसिंग डामर , भेरूलाल प्रजापत, कचरूलाल भगोरा, लक्ष्मी परिहार, शारदा गामड़ आदि ग्रामीण उपभोक्ताओ ने बताया की हमारा परिवार विगत दो माह से वन्या प्लस नमक कर रहा है। क्योकि इस  नमक में आयोडीन साथ साथ आयरन प्लस भी है जो की शरीर में खून की कमी को दूर करता है, इसीलिए हमारा परिवार अब यही  नमक का इस्तमाल कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.