अनाज व्यापारियों 3 दिन तक बंद रहेगी उपज की खरीदी बिक्री

0

विजय मालवी, खट्टाली
मध्य प्रदेश अनाज व्यापारी संघ द्वारा 21 से 23 जून तक तीन दिवसीय अनाज की खरीदी बिक्री बंद रखने का निर्णय लिया गया है जिसके चलते खट्टाली अनाज व्यापारी संघ द्वारा उक्त निर्णय का समर्थन करते हुए 3 दिन तक अनाज की खरीदी बिक्री बंद रखने का आह्वान किया गया है। अपनी मांगों को लेकर मंडी के व्यापारी तीन दिन नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे। व्यापारियों द्वारा नीलामी कार्य में हिस्सा नहीं लेने की वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, जबकि मौजूदा समय में मंडी में खरीदी का दौर चल रहा है। ऐसे में 21 से 23 जून तक अनाज व्यापारियों की हड़ताल की वजह से खरीदी प्रभावित होगी। किसान इन तीन दिनों में अपनी उपज नहीं बेच पाएंगे। सकल मप्र अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति के आव्हान पर अनाज व्यापारी तीन दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। खट्टाली अनाज व्यापारी संघ ने बताया कि ई.नीलामीए ई.अनुज्ञा, निराश्रित कर समाप्त किए जाने सहित मंडी में अनुबंध पत्र पर किसानों को 2 लाख रुपए तक के नगद भुगतान में आयकर अधिनियम में छूट दिए जाने की मांग को लेकर व्यापारी यह आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी मंडियों में 21 से 23 जून तक सांकेतिक विरोध स्वरूप नीलामी कार्य बंद रहेगा। खट्टाली अनाज व्यापारी संघ द्वारा सर्वप्रथम चारभुजा मंदिर प्रांगण पर बैठक रखकर यह निर्णय लिया गया। बैठक में अनाज व्यापारी दिलीप परवाल, मुकेश मेहता, अनिल मालानी, धर्मेंद्र परवाल, मदन लड्ढा, सुल्तान खत्री, मुकेश राठौड़, मनोज परवाल आदि अनाज व्यापारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.