याना राठौड़ ने एयर राइफल शूटिंग कॉम्पिटिशन में देश में बनाया प्रथम स्थान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
जहां अलीराजपुर जिला प्रदेश में पिछड़े हुए जिलों में गिना जाता था। मगर पहले शिक्षा के क्षेत्र में बाजी मारी और अब स्पोर्ट्स में जोबट की बेटी ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। 2 ब्रांज मेडल व इंडिया टीम ट्रायल सिलेक्शन में प्रथम स्थान बनाया। जोबट नई दिल्ली में आयोजित 18वी कुमार सुरेंद्रसिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशीप- 2018 डॉक्टर कणसिंह शूटिंग रेंज तुकलगाबाद नईदिल्ली में 10वीं मीटर एयर राइफल शूटिंग कॉम्पिटिशन में एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल की 10वीं की छात्रा याना बसंत राठौड़ ने यूथ डबल्स मिक्स्ड में याना राठौड़ एवं मध्यप्रदेश एसएके ऐश्वर्य तोमर ने ब्रांज मैडल जीतकर देश मे तीसरा स्थान बनाया तथा याना राठौड़ ने व्यक्तिगत स्पर्धा में भी यूथ कैटेगरी में ब्रांज मेडल पर कब्जा कर देश में तीसरा स्थान बनाया तथा आईअसाफ इवेंट में 5जी इंडिया टीम ट्रायल सिलेक्शन में रिकॉर्ड 249.5 स्कोर के साथ भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर याना राठौड़ ने यूथ कैटेगरी में भारतीय टीम में अपनी प्रबल दावेदारी के साथ अपना स्थान बनाया। इस गांव की बेटी के बेहतर प्रदर्शन व धमाकेदार जीत पर पत्रकार संघ जोबट के कमलकांत पारीक, अशोक हिंदुस्तानी, राजेश जैन, सुनील जोशी, मनीष वाणी, राजेश डोडवे, नरेंद्र जैन, सुनील खेड़े, सोनू सालवी, आकाश उपाध्याय, चयन खत्री आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए जोबट की बेटी को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.