भीषण आगजनी के बाद गांव में पहुंचे विधायक दी आर्थिक सहायता राशि दी

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
विधायक और पुर्व विधायक ने दी सहायता राशी।
ग्राम बावड़ी मं रविवार की रात्री मे अचानक लगी आग से घर सहित समान जलकर राख हो गये थे। घटना के दूसरे ही दिन उदयगढ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष के पति कमरू अजनार ने घटनास्थल पर जाकर उन्हें मुआवजा दिलवाने की बात कही। उसी शाम को सांसद कांतिलाल भूरिया भी ग्राम बावड़ी पहुंचे व पीडि़त परिवार के हाल जाने व शासन-प्रशासन से सहायता की बात कर चले गए। यह समाचार जब अखबार में प्रकाशित हुआ फिर मंगलवार की सुबह विधायक जोबट माधौसिंह डावर एवं पूर्व विधायक सुलोचना रावत भी पीडि़तों के बीच पहुंचे और मौके का मुआयना किया। विधायक डावर ने अपनी विधायक निधि से दस-दस हजार के दो चेक पीडि़त परिवार के नरेन्द्र पिता कलसिंह एवं केसरा पिता रुपसिहं को दिया एवं अन्य शासन की ओर से सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही। पिड़ीत परिवार को पुर्व विधायिका सुलोचना रावत ने भी दो-दो हजार रुपये नगदी देकर राहत पहुंचाई वर्तमान एवं पूर्व विधायक ने संयुक्त रूप से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत ढेकालकुआ के सरपंच विक्रम एवं सचिव राजू रावत ने तीन कट्टे गेहूं एवं दो कट्टे चावल सहित करीबन पांच हजार रुपये का किराना समान अपनी पंचायत की ओर से दिया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष विशाल रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू मुवैल, पूर्व विधायक प्रतिनिधि बृजेश खंडेलवाल, जनपद सदस्य विजय मेड़ा, पुर्व सरपंच ढुडिया भाई, हुसैन बोहरा, सरपंच विक्रम रावत, सचिव राजू रावत का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.