शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे सचिव-सहायक को सीईओ ने जारी किया शोकॉज नोटिस

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायत अमझेरा में शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही नही होना एवं समय पर योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्राप्त नही होने तथा सहायक सचिव द्वारा रूपये मांगने की शिकायत पर सीईओ केके उके ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सचिव रूगनाथसिंह एवं सहायक सचिव मनीष को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर प्रगति सहित स्पष्टीकरण चाहा है। विगत दिनों सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत अमझेरा में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान शिकायतकर्ता मुन्नालाल पिता तोलाराम द्वारा लिखित शपथ सीईओ को प्रस्तुत किया कि ग्राम पंचायत अमझेरा में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रथम किश्त की राशि में से सहायक सचिव मनीष द्वारा 15 हजार रुपए ले लिये तथा अन्य ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुचंकर सीईओ को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में हितग्राही मुलक योजनाओं का ठीक से संचालन नही हो रहा है तथा ऐसे में असंगठित श्रमिकों के लिए बनी मुख्यमंत्री की जनकल्याण संबल योजना कैसे क्रियान्वित होगी तथा निर्माण कार्य भी गुणवत्ताहीन हो रहे है। अमझेरा में भाजपा नेताओं के ठेके पर बने तालाबों की जांच की जाए तो बड़ा घोटाला उजागर होगा तथा नेताओं के फर्जी बिलों की भरमार पोर्टल पर दिखाई दे रही है जिस पर सीईओ द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए संपूर्ण मामले के संबंध में सचिव रूगनाथसिंह को निलंबन एवं सहायक सचिव मनीष परमार की सेवा समाप्ति का कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। जो भी हो मामा तुम झूठ मत बोलो जनता के पास जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.