प्राथमिक स्वास्थ्य में लटका मिला ताला, प्रसव पीड़ा से रातभर तड़पती रही प्रसूता, सुबह आंगन में दिया बालिका को जन्म

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया, मेघनगर

प्रदेश के मुखिया मामा शिवराज चौहान चाहे कितनी भी योजनाये प्रदेशभर में चलाये मगर इन योजनाओ को पलीता लगाने में अधिकारी बाज नही आ रहे है। ऐसा ही एक मामला झाबुआ जिले के मदरानी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया है जहा एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नही प्रसूता रातभर दर्द के मारे तडपती रही , ऐसे में जब परिजन द्वारा जननी एक्सप्रेस को बार बार फोन कर सुचना दी तो वह भी मोके पर नही पहुची ।  परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार गन्नी पति  नवलसिंह भूरिया निवासी खट्टामा अपने पिता मसूल डामौर के घर एक सप्ताह पूर्व आई थी।कल रात्रि में अचानक उसे प्रसव पीड़ा का दर्द उठा और परिजन ने जननी एक्सप्रेस को फोन लगाया। मगर जननी एक्सप्रेस नही आई। मोके पर ऐसे में परिजन गन्नी को लेकर निजी वाहन से प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र मदरानी लेकर गये तो अस्पताल पर भी ताला लगा मिला । ऐसे में परिजन उसे पुनः  अपने घर ले गये और सुबह पुन लेकर मदरानी अस्पताल आये तब भी दोबारा स्वास्थ्य केंद्र का ताला बंद मिला और परिजन उसे घर ले गये और घर ले जाते समय घर के आगन में पहुचते ही महिला ने एक बालिका को जन्म दिया। बालिका को जन्म देने बाद वह महिला जमीन पर ही लेटी ही रही लेकिन उस वक्त तक न तो जननी एक्सप्रेस नही पहुची । अब सबसे बड़ा सवाल यह है की मामा शिवराज के राज में जननी एक्सप्रेस समय पर नही पहुच रही है । वही दूसरी और अस्पताल में ताला लगा होना भी कई बड़े सवाल पैदा कर रहा है ऐसे में क्या स्वास्थ्य विभाग की योजनाए ग्रामीण इलाके में कितनी कारगर साबित हो रही है यह साफ नजर आ रहा है।  ऐसे में अब यह देखना ही जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में क्या कार्यवाही करते है ।

अभी कुछ दिन पूर्व ही जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग  का जिले में दौर था प्रभारी मंत्री द्वारा कई सभाए ली गई कई हितग्राहियो को लाभांविन्त भी किया गया और उसी मंच से प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओ के बारे भी बताया जिसमे एक योजना है जननी एक्सप्रेस की की एक फोन पर गर्भवती महिलाओ को लेने पहुचती है । जब प्रभारी मंत्री ने महिलाए से सवाल जवाब भी किये की एक फोन पर जननी एक्सप्रेस आपके यहा पर आती के नही जिसमे कुछ महिलाए तो नाराज नजर आई की मोके पर नही पहुचती हे जननी एक्सप्रेस और कुछ महिलाए अधिकारियो के दबाओ हाथ उठाती जरूर नजर आई लेकिन आज जननी एक्सप्रेस की हकीकत सामने आई ही गई की वास्तव में जननी एक्सप्रेस एक फोन पर मोके पर पहुचती हे के नही । आज का ताजा मामला मदरानी का है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.