प्रभारी मंत्री के निर्देश का 8 दिन बाद हुआ पालन, जितेंद्र अलावा को पेटलावद तहसीलदार का प्रभार

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
8 दिन पूर्व पेटलावद क्षेत्र के दौरे पर पधारें प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग एवं कलेक्टर आशीष सक्सेना ने क्षेत्र के कई लोगों ने पेटलावद के प्रभारी तहसीलदार धनजी गरवाल एवं पटवारी राकेश डामेचा के संबंध में शिकायत की थी इस शिकायत के आधार पर प्रभारी मंत्री और कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार धनजी गऱवाल को हटाने का मौखिक निर्देश एसडीएम पंचोली को दिया था प्रभारी मंत्री और कलेक्टर के निर्देश के 8 दिन बाद भी एसडीएम हर्षल पंचोली के द्वारा कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं करने से क्षेत्र के कुछ लोगों ने बुधवार को भ्रमण पर आए कलेक्टर के सामने फिर इस मुद्दे को उठाया जिस पर से कलेक्टर आशीष सक्सेना के द्वारा शुक्रवार को एक कार्यालयीन आदेश जारी करते हुए पेटलावद तहसीलदार का प्रभार नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह अलावा को सौंपा गया है और धनजी गरवाल से पेटलावद तहसीलदार का प्रभार वापस ले लिया गया है। कलेक्टर के द्वारा की गई। इस प्रभावी कार्रवाई के संबंध में क्षेत्र के कुछ लोगों का मानना है कि प्रभारी मंत्री के आदेश के 8 दिन बाद भी एसडीएम के द्वारा जो कार्रवाई करनी थी उस कार्यवाही को कलेक्टर के द्वारा किया गया इस संबंध में लोग दबी जीभान से कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं।
*फिर भी अधूरी कार्यवाही*
प्रभारी मंत्री के सामने क्षेत्र के कई ग्रामीणों के द्वारा पटवारी हल्का नंबर 2 दुलाखेड़ी के पटवारी राकेश डामेचा के लिए भी शिकायत की गई थी और उसे भी हटाये जाने का निर्देश प्रभारी मंत्री के द्वारा दिया गया था किंतु एसडीएम के द्वारा तहसीलदार गरवाल पर कोई प्रभावी कार्रवाई नही की गई और पटवारी के ऊपर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।क्षेत्र के लोगों की पुनः कलेक्टर से मांग है कि पटवारी हल्का नंबर 2 राकेश डामेचा के संबंध में भी कलेक्टर को ही हस्तक्षेप करना पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.