महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव के आयोजन हेतु असाडा राजपूत समाज की बैठक संपन्न

0

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
– अलीराजपुर के स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी राष्ट्र गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय करने के संबंध में समाज अध्यक्ष राजेशसिंह जे. वाघेला की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप भवन पर बैठक रखी गई l जिसमें सर्वसम्मति से दिनांक 15 जून शुक्रवार को शाम 7 बजे इतिहासविद् वक्ता हुकुमचंद साँवला (इंदौर) के द्वारा हल्दीघाटी का सच विषय पर व्याख्यान होगा l
16 जून शनिवार को प्रातः 8 बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा के समक्ष पूजन व दीप प्रज्जवलन उपरांत भव्य शोैर्ययात्रा महाराणा प्रताप भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई, पुनः समाज भवन पर पहुंचेगी तथा सभा में परिवर्तित होगीl जिसमें महाराणा प्रताप जी की शौर्य व वीरता पर गाथा एवं समाज की वर्तमान स्थिति के संबंध में अध्यक्षीय व अतिथियों का उद्बोधन तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मानित किया जायेगा l इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान के ठिकानों से विभिन्न राजपूत संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी भी पधारेंगे l सांयकाल में स्नेह भोज समाज बंधु हेतु रखा गया है l कार्यक्रम में समाज बंधु पारंपरिक क्षत्रिय वेशभूषा में रहेंगे व महिलाओं के लिए ड्रेस-कोड केसरिया, लाल व बांधनी साड़ी , राजपूताना ड्रेस तय की गई हैंl बैठक में समाज के पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह गेहलोत, ओमप्रकाश राठौर, अरुण सिंह गेहलोत, हेमंत सिंह सिसोदिया, अशोक सिंह सोलंकी, तथा एडवोकेट विजय सिंह गेहलोत राजेश सिंह राठौर, विनेशसिंह वाघेला ने अपने विचार रखते हुए समाज बंधुओें के सक्रियता से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने का आग्रह कियाl कार्यक्रम की व्यवस्था के संबंध में समिति का भी गठन किया गयाl बैठक में समाज पदाधिकारी उपाध्यक्ष यतेन्द्रसिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष (भवन प्रभारी) रविंद्र सिंह गेहलोत, सचिव अविनाशसिंह वाघेला, कोषाध्यक्ष अखिलेशसिंह पंवार, सहसचिव दीपकसिंह गेहलोत, मीडिया संयोजक उमेश सिंह वर्मा (कछवाह) को कार्यक्रम का चल समारोह हेतु दायित्व दिया गयाl बैठक में समाज के सदस्ययों सतीशसिंह भाटी, नारायणसिंह कछवाह वर्मा, एडवोकेट रोहित सिंह भाटी, अजयसिंह गेहलोत, राजेशसिंह चंदेल, राकेश सिंह वाघेला, योगेशसिंह सोलंकी, संजयसिंह वाघेला, सचिनसिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह गेहलोत, अभिषेकसिंह कछवाह वर्मा, आशीष डी वाघेला आदि उपस्थित सदस्यों ने भी सुझाव रखेl जिले के स्वजाति संगठन के सदस्यों से समस्त क्षत्रिय राजपूत समाज की एकता एवं अखण्डता को सशक्त करने हेतु सपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की गई l

Leave A Reply

Your email address will not be published.