ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

0

पेटलावद : ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन का प्रथम प्रांतीय अधिवेशन झाबुआ के पेटलावद में संपन्न हुआ इसमें सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र सुबह 9:30 आचार्य विजय रत्न सुंदर सुरिश्वर जी महाराज के शुभ निश्रा में ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित जी गांधी एवं राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी पेटलावद क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया नगर परिषद अध्यक्ष मनोहर भटेवरा , मध्य प्रदेश अध्यक्ष उमेश जैन , मूर्तिपूजक श्री संघ अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी , स्थानकवासी श्री संघ से नरेंद्र कटकानी , तेरापंथ श्री संघ से झमक लाल जी भंडारी , दिगंबर श्री संघ से चिंतन मंडलोई आदि ने उद्घाटन सत्र को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया आचार्य श्री के मंगल मंगलाचरण के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललित जी गांधी ने अपने उद्बोधन में जैन समाज को अल्पसंख्यक से मिलने वाली विभिन्न योजनाओ की जानकारियां उपस्थित संघ एवं AIJMF के 80 इकाइयों से पधारे 700 कार्यकर्ताओं को बताई तथा पेटलावद श्री संघ का बहुमान फेडरेशन के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियो द्वारा किया गया । उसके पश्चात श्री संघ द्वारा भी समाज में किए जा रहा है विभिन्न कार्यों के लिए , अल्पसंख्यक जनजागृति अभियान के लिए श्री ललित गांधी एवं श्री संदीप भंडारी का बहुमान किया गया । द्वितीय सत्र के शुभारंभ में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सौरभ भंडारी द्वारा अपनी काव्यात्मक शैली से पधारे हुए अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया तत्पश्चात प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट अंक लाने के लिए सम्मान किया गया तथा राष्ट्रीय महामंत्री संदीप भंडारी ने माइनॉरिटी की कार्यशाला का संचालन कर समस्त योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया समझाई । कार्यक्रम में जीरावला जैन तीर्थ के ट्रस्टी श्री प्रकाश संघवी सिरोड़ी एवं झाबुआ की डिप्टी कलेक्टर प्रीति संघवी ने अपने मार्मिक उद्बोधन से आईएएस और आईपीएस की महत्ता को समझाते हुए विभिन्न जैन सामाजिक संस्थाओं के साथ सरकार की योजना के बारे में अवगत कराया । फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री दिनेश जी जैन ने भी अपने उद्बोधन में संगठन को मजबूत एवं अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रुप से निभाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया एवं महिला सशक्तिकरण के लिए श्वेता जी भंडारी अपने अहम भूमिका निभाई उन्होंने कुछ ही समय में मध्य प्रदेश नारी शक्ति मजबूत किया और अच्छी संख्या में प्रदेश से महिलाएं भी आई एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्वेता भंडारी की अनुमोदना की । उसके पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मध्य प्रदेश के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए पुनः 1 वर्ष हेतु उमेश जैन को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा । इसके साथ ही प्रदेश युवा इकाई का गठन करते हुए प्रदेश में 3 संयोजकों की नियुक्तियां करी जिसमें सर्वश्री जयेश मेहता नागदा , रवि जैन बोलियां , और ऋषि भंडारी रतलाम से मनोनीत किया गया । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उमेश जैन ने बताया कि वह अपनी जवाबदारी पर पूर्ण रुप से खरे उतरने का प्रयास करेंगे प्रदेश के समस्त कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को एक नई ऊंचाई दी एवं नई इकाइयां बनाने के अपने लक्ष्य को रखा । कार्यक्रम का संचालन जावरा अध्यक्ष अभय सुराणा द्वारा किया गया तो अंत ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन शाखा झाबुआ जिला इकाई एवं यूथ के सभी पदाधिकारी इतने सुंदर आयोजन के लिए सभी शाखा पदाधिकारियों को आभार आभार ऑल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के जिला प्रभारी संदीप बरबेट ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.