शहीद हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सेन के परिजनों को मिलेगी एक करोड़ की आर्थिक सहायता राशि

0

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
मध्यप्रदेश सरकार ने विगत 6 दिसंबर 2017 को अलीराजपुर जिले के बोरी थाना क्षेत्र में लुटेरों से लड़ते हुए शहीद हेड कॉन्स्टेबल अरविंद सेन मूल निवासी गुना मध्यप्रदेश के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। उनके साथ तीन अन्य मध्यप्रदेश के शहीद पुलिस कर्मियों को भी एक-एक करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। अन्य शहीदों में स्व.इंद्रपालसिंह सेंगर हेड कॉन्स्टेबल जिला रायसेन, स्व.बालमुकुंद प्रजापति जिला छतरपुर एवं स्व. राजबहादुर यादव जिला टिकमगढ़ शामिल है। गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश कैबिनेट ने अपने प्रदेश के शहीदों के परिजनों को भी एक-एक करोड़ रुपए की सहायता देने का एलान किया था, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इन चारों शहीद पुलिसकर्मियों के नाम राज्य शासन को भेजे थे, जिस पर शासन ने सहमति दे दी है, अगले दो-तीन दिनों में शासन की ओर से विधिवत आदेश जारी हो जाएंगे। वही अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने शहीद अरविंद सेन के परिजनों को यह लाभ मिले तथा उन्हें शहीद का दर्जा मिले इसके लिए सार्थक पत्र व्यवहार पुलिस मुख्यालय से लगातार किया था। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने अलीराजपुर लाइव को बताया कि पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव राज्य शासन ने स्वीकृति दे दी है। जल्द ही शासन स्तर से आदेश एवं राशि जारी होने की उम्मीद है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.