ग्रामीण अंचलों की हलचल पर नजर रखे व जानकारी पुलिस को दें : थाना प्रभारी कपीश

0

बृजेश खंडेलवाल, आम्बुआ
वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन एवं विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखना आपका का दायित्व है और कही भी कुछ संदेहास्पद स्थिति लगे आप पुलिस को तुरंत सूचना दो, ताकि पुलिस उस पर कंट्रोल कर सके। वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन सहित अन्य गतिविधि पर आम्बुआ पुलिस अपनी नजर जमाया बैठी है । इसी तारतम्य मे आम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीश ने थाना आम्बुआ के समस्त चौकीदार, पटेल, तड़वी को थाना मुख्यालय पर बुलाकर मीटिंग रख कर समझाइश दी है कि आप पुलिस प्रशासन के अहम हिस्सा हो। आप अपने-अपने ग्रामीण अंचलों में शांति बनाये रखने के लिया निरंतर निगरानी रखे। साथ ही अपराधिक प्रवृति के लोगों पर ध्यान रखे वह लोग किसी भी प्रकार से शांति भंग करने का प्रयास करे। आप उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा व उस पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।। साथ ही थाना प्रभारी कपीश ने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति का आपके मोबाइल पर फोन आये और बोले कि हम बैंक से बोल रहे है और आपके एटीएम का पासवर्ड मांगे कभी मत देना बैंक किसी उपभोक्ता को फोन नही लगाती है। यह लोग फर्जी होते है और आपके खाते से पैसा निकल लेते है। इनके झांसे में न आये। इस अवसर पर निहालसिंह एवं भनिया, चौकीदार, आम्बी, दिनेश रावत ढेकालकुआं, धुमजी, भुवानसिंह झीरण, राजू तड़वी बड़ा इटारा, बीसनसिंह बड़ी हिरापुर समेत कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.