विश्व पर्यावरण दिवस पर सहयोग संस्था ने अलीराजपुर को ग्रीन सिटी बनाने का लिया संकल्प

0

By पियुष चन्देल

अलीराजपुर की पर्यावरण सहयोग संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार 5 जून को स्थानीय सहयोग गार्डन में श्रमदान कर बड़ी मात्रा में कचरा निकाला। संस्था सदस्यों ने अलीराजपुर को ग्रीन सिटी क्लीन सिटी बनाने का संकल्प भी लिया। सहयोग संस्था के अध्यक्ष दीपक दीक्षित ने बताया की आगामी वर्षाकाल में वीआईपी रोड़, सहयोग गार्डन व अन्य स्थानों पर पौधारोपण कर हरियाली संवर्धन के कार्य किये जायेंगे। इसके अलावा आलीराजपुर नगर को पाॅलिथिन मुक्त करने व नगर को हराभरा करने का संकल्प भी लिया गया।
इसके साथ ही श्रमदान के पश्चात संस्था की बैठक में दाहोद नाके से लेकर पुराने नवोदय स्कूल चोराहे तक के वीआईपी मार्ग पर पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसी मार्ग पर नए कलेक्टोरेट भवन का निर्माण कार्य जारी है, साथ ही यहां जिला पंचायत कार्यालय आरंभ हो चुका है। शासकीय महाविद्यालय, डाईट भवन, आईटीआई, जिला अस्पताल, कृषि विभाग कार्यालय आदि होने से इसे वीआईपी मार्ग का दर्जा दिया जा चुका है। बैठक में निर्णय लिया गया की इस रोड के दोनों तरफ पौधरोपण के द्वारा इसे जिला प्रशासन के सहयोग से खूबसूरत बनाया जायेगा।
 इस अवसर पर संस्था के संरक्षक बालकृष्ण गुप्ता, अध्यक्ष दीपक दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष कैलाष कमेड़िया, आषुतोष पंचोली, सचिव अविनाष वाघेला, कोषाध्यक्ष जानकीवल्लभ कोठारी, सदस्य विक्रांत राठौर, राजू शाह, सहयोग महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पलता शाह, गार्डन प्रभारी रुमालसिंह, ढोकलिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.