फिल्टर प्लांट में आरओ वाटर के नाम पर 30 रुपए प्रति कैम्फर में बेचा जा रहा सिर्फ ठंडा पानी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
इन दिनों धड़ल्ले से नगर में तीस रुपये प्रति आरओ वाटर पानी के कैम्फर सप्लाई हो रहे है। वास्तव में ये जो आरओ वाटर प्लांट लगे है वहा शासन के नियमों के अनुसार मापंड का पालन नहीं किया जा रहा है और अपनी मनमानी से प्लांट चला रहे है । आरओ प्लांट में फिल्टर के नाम नॉर्मल पानी सप्लाई कर रहे है । उस फिल्टर पानी का मापदंड सही नहीं कर कम ज्यादा कर मार्केट में सप्लाई कर रहे है। यहां तक पानी की केनो की भी सही साफ सफाई नही करते । कैम्फर में कभी कीड़े तो कभी कचरा निकल रहा है। और तो और अभी कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था की किस तरह इस वीडियो में आरओ के फिल्टर प्लांट में कैम्फर के ऊपर खड़े हो कर केनो में पानी भरा जा रहा है। उनके पांव धूलते हुए उसी केनो में पानी भरा रहा है और आराम से पानी भरा भी जा रहा है।और उसी पानी को मार्केट में सप्लाय कर रहे है। अब जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे क्षेत्र में आरओ वाटर सप्लाई के नाम पर वाटर प्लांटों की जांच करे और आरओ के नाम पर जमकर चांदी काट रहे दोषी सप्लायरों पर कार्रवाई करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.