जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की तकनीकी समूह की बैठक में फसल ऋणमान तय किए

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
कलेक्टर सभागृह में तकनीकी समूह की बैठक कलेक्टर आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य रूप से बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, संचालक संजय श्रीवास, गणेश प्रजापत, कर्णसिंह राठौर, मडु बुचा, राधेश्याम राठौर, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिडे, उपायुक्त सहकारिता भारती शेखावत, नाबार्ड डीडीएम नीतिन अलोणे, कृषि वैज्ञानिक डॉ.आईएस तोमर, डॉ.महेन्द्रसिंह, उप संचालक कृषि गौरीशंकर त्रिवेदी, सहायक संचालक उद्यानिकी विजयसिंह, एसएलआर डॉ.श्वेता जमरा, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर सुरेशचंद्र वाघे सहित कृषि एवं बैंक क्षैत्र से जुडे जिले के अधिकारी-कर्मचारी के साथ उन्नतशील किसान बालाराम पाटीदार, भारत आंजना आदि मौजूद थे। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया एवं वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव द्वारा जिला कलेक्टर का स्वागत किया गया। इसके पश्चात बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव द्वारा कृषि ऋण हेतु प्रस्तावित वित्तीय मानो से अवगत कराया जाकर फसलों के औसत उत्पादन एवं उत्पादन लागत के संबंध मे चर्चा की गई। किसानों एवं कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग व वैज्ञानिकों से विचार विमर्श पश्चात रबी 2018-19 एवं खरीफ 2019 हेतु फसलों के वित्तीय ऋणमान निर्धारित किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.