भीषण गरमी में जलसंकट गहराया, ग्रामीण दिनभर लगे रहते हैं पानी की जुगत में

0

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में मानी जाती है जहां सरकार से पानी के लिए करोड़ो रूपये आ रहे है और ग्रामीणों का इसका लाभ मिलता नजर नही आ रहा है। क्षेत्र में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं 80 प्रतिशत हैंडपंप, बोरिंग का जल स्तर नीचे पहुंच जाने से जल समस्याओं को दोगुना कर दिया है। ग्राम में पानी की टंकियों में जल भरा रहता है लेकिन अब वे सूख चुकी है और यहां पर चलने वाला फ्लोरोसिस की टंकियां सिर्फ कागजों पर चालू है। इसी के साथ ग्राम पंचायत में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। सरकारी हैंडपंप में भू जल स्तर गिर जाने से कई हैंडपंपों में पानी सूख चुका है। इसके लिए ग्रामीण पानी की जुगाड़ में दिनभर हाथों में बर्तन लिए दिखे जा रहे हैं। पेयज की समस्या को देखते हुए सरपंच समरथ सिंह मोर्य ने राम मंदिर के पास हैंडपम्प में मोटर डाल के लोगो की समस्या दूर की है जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। सरपंच समरथ सिंह मोर्य ने बताया कि आज राम मंदिर के पास में प्यासे जानवरो के कंठ तर हो सकेंगे। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश वाणी, विजय महाजन, पार्षद शैलेन्द्र वाणी, भाजपा कार्यकर्ता सीताराम वाणी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.