SBI की एक गलती ओर एक दिन के लिए दुनिया की सबसे रईस शख्सियत बन गई उर्मिला

0

झाबुआ / अलीराजपुर लाइव डेस्क ।Screenshot_2015-07-25-18-28-56-1

कानपुर की उर्मिला एक झटके में बिल गेट्स और मार्क जकरबर्ग से भी ज्यादा ‘अमीर’ हो गई। उर्मिला हर महिने अपने दो हजार वेतन से कुछ बचत कर बैंक में जमा करती थी लेकिन एक दिन अचानक उसके अकाउंट में 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए आ गए।

उर्मिला को तो विश्वास ही नही कि यह कैसे हुआ। इस बात पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था। लेकिन परिवार वालों की खुशियों पर उस वक्त पर पानी फिर गया जब एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए अकाउंट से पैसे वापिस ले लिए। पर उर्मिला इसी बात से खुश है कि उसे एक दिन के लिए दुनिया की सबसे अमीर महिला बनने का मौका मिला।

लखनपुर स्थित यूपीएसआईडीसी में भारतीय स्टेट बैंक का विस्तार पटल है। यह मिनी ब्रांच आरके नगर शाखा से जुड़ी है। इसी में मदारपुर विनायकपुर निवासी उर्मिला यादव का खाता (संख्या 35014400299) है। शुक्रवार को वह अपनी पासबुक अपडेट करवाने बैंक गईं। क्लर्क ने पासबुक देखी तो खाते में 14 अंकों की धनराशि दर्ज थी। उसने मैनेजर को जानकारी दी। मैनेजर ने फिर चेक किया तो उर्मिला के खाते में 9 लाख 57 हजार करोड़ रुपए थे। यह रकम 22 जुलाई को खाते में ट्रांसफर हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.