बारिश से नदी उफान पर, मौसम हुआ खुशनुमा

0

thandla 01 thandla 6

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –
विगत कई दिनों से बारिश तो हो रही थी मगर फिर भी इतनी नही हुई के प्यासी नदियों का तर कर दे। नगर के दोनों और बह रही नौगांवा नदी व पद्मावती नदी मे अब तक प्रवाह नही आया था मगर आज सुबह शनिवार से हो रही तेज बारिश ने नदियों मे प्रवाह शुरु हो गया। तेज बारिश के चलते स्कूलों मे भी अवकाश घोषित हो गया। सुबह स्कूल पहुचे बच्चे भी मध्यावधी छुट्टी के बाद घरी लोट आये वही शासकीय स्कुलो मे कक्षा 1से 8 तक अवकाश घोषित कर दिया। व्यापारियों एवं अन्य लागों ने माह का अंतिम शनिवार के चलते दुकाने बंद होने से बारिश के इस सुहाने मौसम मे होटलों पर पहुच भजियें ,समोसे एवं चाय का आनंद लिया।
ट्रेने निरस्त हुई
रतलाम मे हुई तेज बारिश के चलते कई ट्रेने निरस्त हो गई व कई टेªने समय पर नही पहुची । मेमो पेसेन्जर उज्जैन-दाहोद व जनता एक्सप्रेस के न आने से रतलाम एवं अन्य क्षेत्र से थांदला मे अप डाउन करने वाले शासकीय ,गैर शासकीय कर्मचारी एवं व्यापारी या तो नही पहुच पायें या अन्य विकल्पों से पहुचने का प्रयास करते रहें। वही मेमों व अन्य टनों की सवारी ले जाने वाले टेम्पो चालकों का सवारी के अभाव मे अघोषित अवकाश हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.