विशाल भंडारे के साथ श्रीमद भगवत सप्ताह की पूर्णाहूति संपन्न

0

रितेश गुप्ता, थांदला
स्थानीय हनुमान अष्ट मन्दिर पर आयोजित श्रीमद भगवत सप्ताह की पूर्णाहुति मंगलवार पूर्णिमा को सम्पन्न हुई। इस अवसर गौभक्त संत रघुवीरदासजी महाराज ने अपने उद्गार में कहा कि फल की अभिलाषा छोड जो व्यक्ति कर्म करता है वही सफलता पाता है। जीवन एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है, जहां कर्म को प्रधानता है हमें नित प्रतिदिन अपना कर्म करना है। हमारे सदकर्म ही जीवन को सार्थकता प्रदान करते है। इस अवसर पर तुलसी विवाह प्रसंग में कथा स्थल पर तुलसी सालिग्राम विवाह सम्पन्न हुआ। भगवान सालिग्राम जी की बारात ढोल ताशे की थाप पर मन्दिर से कथा पांडाल पहुंची जहां, पर भूदेवों द्वारा तुलसी सालिग्राम विवाह सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर पूरा पांडाल भजनों पर झूम उठा। तत्पश्चात मंहत मदनमोहनदास महाराज एमंहत गोपालदास महाराज, महंत सुखरामदास महाराज, स्वामी हरिहरानंद द्वारा व्यासपीठ पर विराजमान संतश्री का विदाई स्वागत किया एवं विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं की और से संतश्री का स्वागत किया गया। आयोजन के सहयोगी कार्यकर्ता एंव दानदाताओं को महाराजश्री जी ने आशीर्वाद प्रदान किया। पूर्णाहूति आरती उपरान्त विशाल भंडारा सम्पन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर विधायक कलसिंह भाबर, न्यास अध्यक्ष अशोक अरोरा, न्यासी वि_ल शर्मा, तुलसीराम मेहते, विश्वास सोनी, अर्जुन सोनी, मुकेश पंचाल, दिलीप पंचाल, रामायण मंडल के अध्यक्ष किशोर आचार्य, ओमप्रकाश शर्मा, कमलेश नागर, मुकेश प्रजापत, सुरेशचन्द्र शुक्ला, समरथ प्रजापत, विपुल आचार्य, चेतन आचार्य, भूषण भट्ट समेत बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.