मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में उड़द मुआवजा रााशि-एटीएम कार्ड वितरित

0

अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की यह खास रिपोर्ट

किसानो को उड़द मुआवजा ओर रूपे कार्ड का वितरण जिला सहकारी केंद्रीय बैंक चन्दशेखर आजाद नगर की सहकारी संस्था बरझर में मुख्यमंत्री कृषक ऋण समाधान योजना शिविर एवं उड़द फसल के मुआवजे की राशि के प्रमाण पत्र व एटीएम कार्ड का विवरण क्षेत्रीय विधायक माधोसिंह डावर व वरिष्ठ महाप्रबंधक पीएन यादव ने किया। इस अवसर पर माधोसिंह डावर ने कहा कि वर्ष 2003 में भाजपा की सरकार बनी और मैं आपके द्वारा चुनकर भोपाल गया। जब सोसाइटी में किसानों से 18 प्रतिशत ब्याज लेती थी। इसके लिये हमने मुख्यमंत्री से चर्चाकर बताया कि यदि किसानों, आदिवासी को ऊपर उठाना है, तो उन्हे खेती के लिए कुआं, मोटर, बिजली, खाद बीज फ्री व कम दाम पर दिया जाये तो वो खेती को लाभ का धंधा बना सकते है।। साथ ही फसल खराब होने के चलते बीमा दिया जाए, की बात की ओर आज सभी किसानों को इसका लाभ मिल रहा है। आज सोसाइटी में बिना ब्याज का कर्जा दिया जा रहा है, जिसे एक वर्ष में लौटाने पर आपको ब्याज नहीं देना होता है। आज बरझर सोसाइटी के जो 669 किसान ओवर ड्यू है वह किसान का ब्याज माफ करने आये है। परन्तु इसके लिये आपको 15 जून तक बैंक में आधी राशि जमा करना होगी। आज भाजपा सरकार आप लोगो के खेत मे पका गेहूं 20 रुपए किलो खरीद रही है, और वह गेहूं 1 रुपए किलो में आपको खाने को दे रही है। इस दौरान संस्था महाप्रबंधक पीएन यादव ने कहा कि सहकारी समिति बरझर में 669 किसान अवरड्यू है। यदि किसान 15 जून तक आधी राशि बैंक में आकर जमा कर दे तो इनका पूरा ब्याज माफ हो जाएगा। साथ ही कहा कि बैंक में किसानों के लिये सरकार की अनेकों योजनाएं है परन्तु उसका लाभ लेने के लिये आगे आना होगा। इस अवसर पर एसडीएम राजेश मेहता, नोडल अधिकारी सुरेशचन्द वाघे, अलीराजपुर तहसीलदार दर्शनीसिंह, शाखा प्रबंधक राधेश्याम बारिया भाबरा, संस्था प्रबन्धक बरझर आरके बाघेला, संस्था अध्यक्ष सेवला निनामा, उपसरपंच-सरपंच हिमसिग बारिया,मनीष शर्मा, अजय जायसवाल, मुकेश नलवाया, आजाद खान, लालसिंग, रामसिंग, अंकित पंचाल, फरीद खान,भारतसिंह, धर्मेन्द्र पंचाल व ग्राम पंचायत महेन्द्रा, बोरकुंडिया, बडग़ांव के सरपंच व बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.