आखिर ऐसा क्या हुआ कि महिला अपने बेटी के साथ चार मंजिला मकान पर चढ़ आत्महत्या का प्रयास करने लगी…?

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
 मेघनगर बस स्टैंड पर आज सुबह काफी भीड़ जमा हो गई लोगों का हुजूम उमड पड़ा हर कोई यह जानने में लगा हुआ था की आखिर हो क्या रहा है। आखिर एक महिला क्यों अपनी बेटी के साथ चार मंजिला इमारत पर चढक़र आत्महत्या का प्रयास कर रही थी,  किन्तु जब मामला सामने आया तो हर कोई बैंक अधिकारियो को कोसने लगे। आपको बता दे की विगत कई वर्षो से महिला इस स्थान पर अपनी दुकान का संचालन कर अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही थी की अचानक आज बैंक कर्मचारियों का अमला महिला को इस स्थान से हटाने के लिए पहुंचा। इस पूरे घटनाक्रम में राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के साथ पुलिस प्रशासन नदारद रहा। सिर्फ सीसीबी बैंक के अधिकारी थे। मौके पर जब अतिक्रमण हटाने लगे तो महिला खुद जेसीबी के सामने खड़ी हो गई और कहने लगी की पहले मुझ पर चलाओ जेसीबी उसके बाद मेरी झोपडी पर उसके बाद महिला और उसकी लडक़ी चार मंजिला मकान पर चढ़ आमहत्या की कोशिश करने लगी। महिला का कहना है की में कई वर्षो से इस जमीन पर छोटी सी दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर गुजारा कर रही हूं, और ये बैंक के कर्मचारी हमें हटाने आये है। जब तक ये हमे लिखित में नही दे जब तक हम यहा से नही हटेंगेऔर लिखित में ये दे की ये हमारी दूसरी और पूर्ण रूपसे व्यवस्था करे जहां में छोटी सी दुकान लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर संकू नही तो मैं और मेरी लडक़ी आत्मदाह करेंगी जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। गौरतलब है कि सर्वे क्रमांक 485 मंडी नजूल की भूमि है जिस पर कई मकान निर्माण का कार्य चल रहा है उस और प्रशासन नहीं दिया जा रहा है जबकि इस मामले में कई शिकायते भी हुई मगर उन धन्ना सेठों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई और एक गरीब बेबस महिला जो छोटी सी झोपड़ी में रहकर तथा दुकान लगाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है। ऐसे में अगर महिला को उक्त स्थान से हटाया जाता है तो सबसे बड़ा सवाल महिला के सामने सिर छुपाने का साथ ही रोजी रोटी का आएगा। ऐसे में महिला को अपनी जीवन लीला समाप्त करने के अलावा कोई चारा नजर नही आ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.